नोटबंदी के कड़े फैसले के बाद देश भर में आयकर विभाग की छापेमारी (income tax raid) चल रही है। इसी क्रम में लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज बाजार में आयकर विभाग की टीम ने आज छापेमारी की। छापेमारी से घबराए डालीगंज के व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। हसनगंज कोतवाली के ठीक सामने अरबपति मिल मालिक घनश्याम दास गुड्डा के घर पर भी छापेमारी की गई।
क्या है पूरा मामला
- नोटबंदी के फैसले के बाद से पूरे देश भर में अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।
- इसी क्रम में लखनऊ में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई।
- लखनऊ में डालीगंज बाजार में सभी प्रकार की थोक और फुटकर दुकानें हैं।
- डालीगंज पुल से क्रॉसिंग तक करीब 2 किमी. दूरी तक हर प्रकार की दुकानें हैं।
- आज छापेमारी के डर से सभी व्यापारी डर से भाग गए।
- छापेमारी के बाद इलाके में सिर्फ चाय, पान और सब्जी की दुकानें ही खुली रहीं।
- अरबपति मिल मालिक घनश्याम दास गुड्डा के घर भी छापेमारी की गई।