असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर बढ़ाया मान
अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील के ग्राम पंचायत उछाहपाली मजरे दूबे का पुरवा निवासी डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर Assistant Professor बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनके बड़े भाई विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनके भाई का चयन आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में असिस्टेंट प्रोफेसर Assistant Professor के पद पर हुआ है। चयन होने पर घर-परिवार के साथ साथ पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। वहीं दूसरी ओर असिस्टेंट प्रोफेसर Assistant Professor के पद पर चयनित डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने अपनी सफलता का श्रेय घर वालों की प्रेरणा और सहयोग को बताया है। उन्होंने सभी छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य के साथ परिश्रम और निरंतर तैयारी करने को बताया है। कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है। इस मौके पर मीठेगांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ विनोद कुमार द्विवेदी ने शून्य से शुरुआत करते हुए यह सफलता अर्जित किया है और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।उनकी सफलता से गांव तथा आसपास के क्षेत्र में बच्चे प्रेरणा लेंगे और आगे बढ़ेंगे। इस मौके पर उन्होंने डॉ विनोद कुमार द्विवेदी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
Report:- Vinod
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Twitter पर फॉलो करें