सुल्तानपुर मे कोरोना संक्रमितों में बढ़ोत्तरी जारी , एक और रोगी मिलने से कुल संख्या हुई 18
चांदा थाने के तातो मुरैनी में मिला है ये संक्रमित, मुम्बई से आया था
सुल्तानपुर। जिले के चांदा थानांतर्गत तातो मुरैनी गाँव का बब्बन कोरोना संक्रमित पाया गया है वह गत दिनों मुम्बई से आया था। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो गयी है तीनपहले ही स्वस्थ हो चुके है।
इससे पहले सूर्य नारायण पांडे गोपालपुर करौंदीकला, नुरूल हक कुड़वार, मो शाहिद बल्दीराय,संजय कुमार दोस्तपुर राजवन्त रजक राघुवेंन्द्र कूरेभार में मिले कोरोना पाजिटिव, एक पाजिटिव को मसौधा और 4 को कोविड केयर सेंटर बाराबंकी शिफ्ट किया गया। राघवेंद्र की सांस फूलने के कारण उसे एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा गया। डीएम सी. इंदुमति ने की थी। सुल्तानपुर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले कुल मरीज 17 हो गए है।
शुक्रवार को 42 जांच रिपोर्ट में से चार पॉजिटिव है। जिसमे 23 वर्षीय नरेंद्र व 17 वर्षीय दीपक मेव पुर बरचौली करौंदीकला के रहने वाले है। दिल्ली से ट्रक से मिठाई लाल के साथ लखनऊ डाये फिर रोडवेज की बस से यहां आने पर सेम्पलिंग कराई गई थी। मुकेश 18 ब्राहिमपुर अखण्डनगर का है। वह मुंबई से ट्रक से कानपूर फिर रोडवेज से यहां पहुंचा। शहाबुद्दीन शेख करौंदीकला के कटघर निवासी है मुम्बई से सुल्तानपुर आये थे। सबकी जांच पॉजिटिव आने के बाद इनके गांव को कंटेन्मेंट घोधित कर सील किया जा रहा है। नरेंद्र को कुड़वार व दीपक शहाबुद्दीन व मुकेश को बाराबंकी अस्पताल भेजा जा रहा है। इससे पहले राजा उमरी में बल्दीराय में पॉजिटिव मिल चुके है।