बृज चौरासी कोस में जोड़ने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू
मथुरा- ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को लेकर सोनई सहित दर्जनों गांवों के लोगों द्वारा बनाई गई संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है ।पूर्व में ग्रामीणों द्वारा अपने क्षेत्र को ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग से जोड़ने की मांग को लेकर गांव गांव लोगों का समर्थन मांगा था।और शासन प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया ।जब कोई सफलता नहीं मिली तो ग्रामीणों ने एकजुट होकर आंदोलन का आह्वान किया। सोनई के लहचोरवन स्थल पर दर्जनों गांवों के हजारों लोग धरना स्थल पहुंचे। जिसमें पूर्व काल से चली आ रही बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण करने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना था कि यह परिक्रमा भगवान श्रीकृष्ण ने नंद बाबा और यशोदा मैया के बृद्ध होने पर लगाई थी।उसी समय से यह परिक्रमा इन्ही गाँवों से होकर है। और यहां उस काल के साक्ष्य मौजूद हैं। लेकिन राजनैतिक हस्तक्षेप की वजह से जो सौंदर्यीकरण की डीपीआर तैयार की गई है उसमें फेरबदल हुआ है ।जिसकी वजह से सोनई क्षेत्र चौरासी कोस परिक्रमा से अछूता रह जाएगा । ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कुछ लोग निजी स्वार्थ से परिक्रमा को अपनी ओर खींच रहे हैं जबकि वहाँ होकर परिक्रमा जाती ही नहीं है। धरने पर बैठने से पूर्व ग्रामीणों द्वारा रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
बाइट, डॉ धर्मेन्द्र कौशिक
बाइट, गंगाधर वर्मा
Report:- Jay