गरीबों असहायों की लगातार मदद कर रही टीम होप।
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा स्थापित होप वेलफेयर ट्रस्ट लगातार लोगो की मदद कर गरीबों असहाय के चेहरों की मायूसी दूर कर रहे हैं। चाहे ग्रीन ग्रुप का गठन हो, फूड पैकेट का वितरण कोरोना महामारी के इस दौर में लॉकडाउन के शुरुआती दौर से ही होप वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीबों असहायों की मदद कर मोर्चा संभाला है। इसी बीच होप वेलफेयर ट्रस्ट को एक और मसीहा का साथ मिला है। जिसके बाद 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनारस के बंजारा परिवारों की मदद की गयी।
Happy Independence Day 🇮🇳 https://t.co/NnAghtVI2U
— sonu sood (@SonuSood) August 15, 2020
मिला एक्टर सोनू सूद का साथ परिवारों के खिले चेहरे।
होप वेलफेयर ट्रस्ट से दिव्यांशु ने जानकारी दी है कि सोशल मीडिया की मदद से एक्टर सोनू सूद का साथ मिला है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोनू सूद की टीम ने उनसे संपर्क कर राशन किट मुहैया कराया जिसके बदौलत बनारस के 60 से अधिक बंजारा परिवारों मैं राशन किट उपलब्ध कराई गयी जिसके बाद उनके चेहरे के खिल उठे। दिव्यांशु ने इसकी जानकारी ट्वीट कर सांझा की जिसके बाद एक्टर सोनू सूद ने रिट्वीट करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।