Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

independence day special: होप वेलफेयर ट्रस्ट को मिला एक्टर सोनू सूद का साथ,बंजारा परिवाऱो के चेहरे पे आई मुस्कान

गरीबों असहायों की लगातार मदद कर रही टीम होप।

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा स्थापित होप वेलफेयर ट्रस्ट लगातार लोगो की मदद कर गरीबों असहाय के चेहरों की मायूसी दूर कर रहे हैं। चाहे ग्रीन ग्रुप का गठन हो, फूड पैकेट का वितरण कोरोना महामारी के इस दौर में लॉकडाउन के शुरुआती दौर से ही होप वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीबों असहायों की मदद कर मोर्चा संभाला है। इसी बीच होप वेलफेयर ट्रस्ट को एक और मसीहा का साथ मिला है। जिसके बाद 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनारस के बंजारा परिवारों की मदद की गयी।

मिला एक्टर सोनू सूद का साथ परिवारों के खिले चेहरे।

होप वेलफेयर ट्रस्ट से दिव्यांशु ने जानकारी दी है कि सोशल मीडिया की मदद से एक्टर सोनू सूद का साथ मिला है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोनू सूद की टीम ने उनसे संपर्क कर राशन किट मुहैया कराया जिसके बदौलत बनारस के 60 से अधिक बंजारा परिवारों मैं राशन किट उपलब्ध कराई गयी जिसके बाद उनके चेहरे के खिल उठे। दिव्यांशु ने इसकी जानकारी ट्वीट कर सांझा की जिसके बाद एक्टर सोनू सूद ने रिट्वीट करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

Related posts

होमगार्ड विभाग में जल्द ही एक अच्छा परिवर्तन देखने को मिलेगा!

Mohammad Zahid
8 years ago

लाउडस्पीकर उतारे जाने पर आजम खां बोले मेरी सोच से भाजपा को अपनी नेगेटिव एप्रोच से हट जाना चाहिए। पॉजिटिव के एप्रोच रखें। जहां लगे हुए हैं उनकी परमीशन जारी कर दें।यह अच्छा हल है जो लाउडस्पीकर लगे हैं उनकी परमीशन जारी कर दें जो बाद में लगाएं उनकी परमीशन कराएं। बजाए इसके पहले किसी इमारत को बनाये फिर गिराएं। जिन धार्मिक स्थानों पर लगे हैं लाउडस्पीकर उन्हें सरकार परमीशन दें। उसके बाद भले ना दें। लेकिन जो लगे हैं उन्हें जारी करें

Ashutosh Srivastava
7 years ago

भदोही – दो सौ से अधिक सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी

Desk
4 years ago
Exit mobile version