जौनपुर। 15 अगस्त 1947 को भारत एक स्वतंत्र देश बनकर उभरा लंबे संघर्ष के बाद भारत को ब्रिटिश शासन की गुलामी से मुक्ति मिली थी। दुनिया के फलक पर भारत का एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जन्म हुआ। स्वतंत्रता की वर्षगांठ को पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।देखते ही देखते आज देश 74वा स्वतन्त्रा दिवस मना रहा है इसी बीच एक वीडियो उत्तरप्रदेश के जौनपुर से सांमने आया।
#Jaunpur #74वें_स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर घुटनो तक भरे पानी में किया गया ध्वजारोहण। यूपी के जौनपुर जनपद के रामपुर थाने में किया गया ध्वजारोहण राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलाई गयीं शपथ। हर साल बारिश में थाना परिसर में घुटनों तक भर जाता है पानी। #independencedayofindia2020 pic.twitter.com/uL5AdOgKEE
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 15, 2020
जहा थाने के समस्त पुलिसकर्मी स्वतंत्रता दिवस के मौके को बड़े ही उत्साह और जज्बे के साथ मानते हुए दिखे। पुलिसकर्मियों ने घुटनो तक भरे पानी मे ध्वजारोहण किया साथ ही एकता व अखंडता की शपथ भी ली।