भारतीय सेना ने 68वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित परेड में सैन्य प्रदर्शित हथियारों एवं उपकरणों सहित सैन्य संस्कृति का शहरवासियों ने अवलोकन किया।
- गणतंत्र दिवस परेड में सेना सहित राज्य पुलिस, एनसीसी एवं स्कूलों की मार्चिंग दस्तों ने भाग लिया।
- गणतंत्र दिवस परेड चारबाग से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न हुई।
- इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने परेड की सलामी ली।
देखिये मार्चपास्ट की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”50148″]
परेड में इन्होंने लिया भाग
- इस परेड में सेना की दो मार्चिंग टुकड़ियों के साथ-साथ मिलिट्री बैंड की एक टुकड़ी ने भी भाग लिया।
- इस दौरान मिलिट्री बैंन्ड ने अपने देशभक्तिपूर्ण आकर्षक धुनों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
- परेड का नेतृत्व ले. कर्नल मनीष तिवारी ने किया।
- जबकि सैन्य मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व 2/11 गोरखा राइफल्स के कैप्टन विपिन कुमार तथा 17 मराठा लाइट इन्फैंट्री मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व ले. सूरज बेलिअप्पा ने किया।
- गणतंत्र दिवस परेड में सेना के टैंक, इंफ़ैंट्री काम्बैट व्हिकल, एन्टी टैंक गाइडेड मिसाईल, मीडियम मशीन गन तथा सर्वत्र एवं पीएमएस ब्रिजिंग सिस्टम शामिल था।
हम भी नहीं हैं किसी से कम
[ultimate_gallery id=”50160″]
10 स्कूली बच्चों ने भी लिया भाग
- मार्चिंग टुकड़ियों में उत्तर प्रदेश पुलिस, सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस बल, इन्डो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस,
- सशस्त्र सीमा बल की महिला मार्चिंग दस्ता एवं इनके संबंधित बैंड शामिल थे।
- इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश पुलिस की 35वीं एवं दूसरी बटालियन की महिला मार्चिंग टुकड़ी,
- प्रोवेंशियल आर्म्स कंस्टेबुलरी एवं होम गार्ड्स भी शामिल थे।
- गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का बालक मार्चिंग दस्ता,
- उत्तर प्रदेश एनसीसी का बालक एवं बालिका मार्चिंग दस्ता सहित शहर के दस स्कूलों के बच्चों के मार्चिग दस्तों ने भाग लिया और सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
- इस दौरान राज्य सरकार से जुड़ी योजनाओं एवं पर्यावरण से जुड़ी झांकियां भी लोगों का आकर्षण का केंद्र रहीं।