प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर रेडियो के माध्यम से देशवासियों से ‘मन की बात’ करते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ देश के करोड़ो लोगों तक पहुँचती है, लेकिन इन बातों को दिल से लगाकर बहुत कम ही लोग इतिहास रचने में कामियाब को पाते हैं. मेरठ के एक इसे ही नौजवान ने पीएम की मन की बात को मन से लगा कर इतिहास रच दिया है.
बाइक का नाम रखा ‘मोदी’-
- मेरठ की मलिन बस्ती में रहने वाले ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के एक जीनियस छात्र ने पीएम की मन की बात को मन से लगा कर इतिहास रच दिया.
- इस छात्र ने एक इलैक्ट्रिक बाइक बनाई है जो डेढ़ सौ किलोमीटर पर रफ़्तार से फर्राटा भरती है.
- छात्र ने इस बाइक का नाम पीएम के नाम पर ‘मोदी’ रखा है.
देश की पहली मेक इन इंडिया ‘मोदी’ बाइक-
- सड़कों पर इलैक्ट्रिक स्कूटर और इ-रिक्शा तो आपको आये दिन देखने को मिलता है.
- जो महज़ 25-30 किमी की रफ़्तार से ही सड़कों पर चल पाटा है.
- लेकिन मेरठ के वकार अहमद ने एक ऐसी इलैक्ट्रिक बाइक बनाई है जो 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा से बातें करती है.
- वकार अहमद मेरठ के तंग गलियों वाले इलाके की मलिन बस्ती में रहने वाला एक छात्र है.
- जो ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है.
- हालांकि वकार के परिवार की माली हालत बाकी गरीबों जैसी ही है.
- लेकिन इसके बवाजूब भी वकार बचपन से ही जीनियस स्टूडेंट रहा है .
- ऐसे में अल्लाह के दिए जीनियस ब्रेन के बलबूते पर वकार पहले दिल्ली इन्स्ट्रीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी के टॉपर बने.
- जिसके बाद अब उन्होने एक शानदार इलैक्ट्रिक बाइक ईजाद कर डाली है.
- वकार ने यह इलैक्ट्रिक बाइक कार और बाइक के पुर्जो को जोड़कर बनाई है.
- यह इलैक्ट्रिक बाइक न सिर्फ चलने बल्कि देखने में भी इतनी खूबसूरत है कि बाइक के दीवानों के दिल डोल जाये.
- डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने वाली और बिना इंजन के चलने वाली इस बाइक की कीमत है महज 72 हज़ार रूपये.
- यह बाइक बनाई जरूर वकार ने है.
- लेकिन इसकी प्रेरणा उन्हें मिली देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से.
रिवर्स में भी दौड़ सकती है इलैक्ट्रिक बाइक-
- वकार ने अपने घर के छोटे से आंगन में ये बाइक तैयार की है.
- इस बाइक को तैयार करने में उसे कड़ी मेहनत और 2 महीनों का समय लगा है.
- यह इलैक्ट्रिक बाइक कार की तरह रिवर्स में भी आसानी से दौड़ सकती है.
- इसमें पावर बाइक्स की तरह चेन के बजाय बेल्ट का इस्तैमाल किया गया है.
- इसमें रि-जेनरेटरेबिल मोटर भी लगाया गया है जिससे मोबाइल और लैपटॉप भी चार्ज किये जा सकते है.
- इस बाइक में न तो शोर होता है और न इससे किसी तरह का प्रदूषण फैलता है
- यानी की ये बाइक फुल्ली ईको-फ्रैन्डली है.
- बता दें कि यह बाइक हीटिंग और बाइब्रेट भी नही करती है.
- साथ ही इस बाइक का मैन्टीनेंट भी जीरो है.
- यही नही एक एप की मदद से ये बाइक घर में ही इसकी सर्विस की जा सकती है.
- इस बाइक में ड्राई बैटरी सेल और डिजीटल मीटर का इस्तैमाल किया गया है.
- मात्र 20 रूपये की बिजली से एक बार चार्ज होने के बाद ये बाइक सौ किलोमीटर तक चलती है.
- यही नही इसका मसल्स लुक भी विदेशी मोटरसाइकिलों की तरह है.
- इस तरह की विदेशी बाइक्स की कीमत मार्केट में करीब 20 लाख से शूरू होती है.
- इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस बाइक से स्टंट नही किये जा सकते.
- इसलिए पेरेन्ट्स बेफिक्र होकर अपने लाड़ले को यह बाइक दे सकते है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें