रेडियो पर क्रिकेट कमेंट्री का जमाना तो आपको याद ही होगा और यह अनुभव आप अपने स्मार्टफोन पर दोबारा प्राप्त कर सकते हैं, जी हां यह संभव होगा पहली बार इंटरनेट रेडियो से लाइव कमेंट्री के जरिए। ब्रॉडकास्टर्स टीम के एक सदस्य ने बताया कि ऑल इंडिया रेडियो तो हमेशा से मैच की कवरेज करता रहा है लेकिन, इस बार इंटरनेट रेडियो पर लाइव कमेंट्री पहली बार की जा जाएगी। ऐसा करने के पीछे सोशल मीडिया का तेजी से विस्तार होना बताया जा रहा है। वर्तमान में युवा बड़ी संख्या में स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं ऐसे में इंटरनेट के माध्यम से मैच का स्कोर तो लोगों को पहले ही पता चल जाता था, अब उन्हें लाइव कमेंट्री का भी आनंद मिलेगा। सोमवार दोपहर भारत और वेस्टइंडीज की टीमें लखनऊ पहुंचेंगी। हालांकि टीमें अभ्यास नहीं करेंगी।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ब्रॉडकास्टर्स ने की इस अनूठी तकनीक की शुरुआत[/penci_blockquote]
ब्रॉडकास्टर्स टीम के एक सदस्य ने बताया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी इस तकनीक की तारीफ कर चुके हैं। उनका कहना है कि 21वीं शताब्दी में हमें नए तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देने की जरूरत है। ब्रॉडकास्टर्स टीम ने इंटरनेट रेडियो के माध्यम से पहली बार लाइव कमेंट्री शुरू कर एक नया अध्याय जोड़ा है। इससे युवाओं को बहुत लाभ होगा। वैसे जहां तक लखनऊ का सवाल है तो यहां से हिंदू और अंग्रेजी की लाइव कमेंट्री की जाएगी। जबकि मुंबई स्टूडियो से तमिल, तेलगू और कन्नड़ भाषा में मैच का कवरेज किया जाएगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]