देश की राजधानी दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के स्टाफ में पाकिस्तानी जासूस पाए गए हैं, जिसके बाद पूरे स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
दो पाकिस्तानी जासूस गोपनीय दस्तावेजों के साथ बरामद:
- राजधानी दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के स्टाफ से दो पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा गया है।
- जिनके नाम मौलाना रमजान और सुभाष जहाँगीर हैं।
- दिल्ली पुलिस ने जासूसों से गोपनीय दस्तावेजों के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की।
- पूछताछ के बाद जासूसों को रिहा कर देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है।
नागौर के रहने वाले हैं दोनों जासूस:
- पाक उच्चायोग से पकड़े गए जासूस राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं।
- ये रैकेट पिछले एक साल से सक्रिय था।
- जासूसों के पास से डिफेन्स से जुड़े मैप, बीएसएफ अधिकारियों की लिस्ट के साथ कई वीसा बरामद हुए हैं।
- आईबी की इंटेल पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों जासूसों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
बरामद हुए आधार कार्ड:
- पाक उच्चायोग से पकड़े गए जासूसों के पास से आधार कार्ड बरामद हुए हैं।
- बरामद आधार कार्ड फर्जी नाम से बनवाए गए हैं।
- गौरतलब है कि, आईबी ने बीते कुछ समय से देश के खिलाफ जासूसी कर रहे अधिकारियों को बेनकाब किया है।
- वहीँ मामले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक राजदूत अब्दुल बासित को भी तलब किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें