यदि आप सेना की गौरवशाली परंपरा से जुड़ना चाहते हैं तो आपको एक (indian army) मौका मिल सकता है। सेना 18 से 42 वर्ष की उम्र के लोगों को प्रादेशिक सेना में शामिल करेगी। इसके लिए 30 जून तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जबकि उनकी परीक्षा 30 जुलाई को लखनऊ सहित देश के 11 सेंटरों पर होगी।
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या!
यहां करें आवेदन
- प्रादेशिक सेना में स्वैच्छिक रूप से वह लोग जुड़ सकते हैं जो अपने प्रोफेशन के साथ देश सेवा करना चाहते हैं।
- सेना में उनको नियमानुसार अधिकारी की रैंक प्रदान की जाती है।
- जबकि समय समय पर प्रमोशन भी होता है।
- प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थी http://joinindianarmy.nic.in पर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- आज सीएम योगी 147 मेधावियों को करेंगे सम्मानित!
- आवेदन के समय अभ्यर्थी की आयु 18 से अधिक और 42 वर्ष से कम होनी चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- मेडिकल रूप से फिट भी होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- मलिहाबाद में 14 वर्षीय लड़की से गैंगरेप!
- 30 जुलाई को लखनऊ के अलावा चंडीगढ़, कोलकाता, पुणो, उधमपुर, शिलांग, बेंगलुरु, श्रीनगर, पटना, जयपुर और हैदराबाद के सेंटरों पर लिखित परीक्षा एक साथ होगी।
- लिखित परीक्षा में दो-दो घंटे के दो पेपर होंगे।
- (indian army) रीजनिंग और गणित के लिए 50-50, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी के लिए भी 50-50 अंक होंगे।
- कुल 200 अंकों की लिखित परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें- दलित युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव!