देश की सुरक्षा में दिन रात एक करने वाले सेना के जवान रिटायर्ड होने के बाद एक अच्छा और सुकून वाला जीवन जीने की उम्मीद करते हैं. शायद यही वजह है कि हमारी सरकार भी रिटायरमेंट के समय इन जवानों को इनकी ज़िन्दगी भर की कमाई के रूप में एक बड़ी धनराशी देती है.
  • जिससे देश के इन सपूतों को एक अच्छा जीवन जीनें में किसी भी प्रकार की कष्ट न हो.
  • लेकिन प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के चलते बेख़ौफ़ बदमाश और टप्पेबाज देश के इन सपूतों से उनकी ज़िन्दगी भर की कमाई लूटने से भी बाज़ नही आते.
  • ताज़ा मामला यूपी के फतेहपुर जनपद का है जहाँ रिटायर्ड सेना के जवान के साथ एटीएम के गार्ड द्वारा एटीएम चेंज कर तीन लाख की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है.
  • जिसके बाद ये जवान पुलिस ऑफिस के चक्कर काट कर इंसाफ की गुहार लगा रहा है.

CCTV में कैद विजुअल के आधार पर शुरू टप्पेबाजों की तलाश-

https://youtu.be/HHEMYXBHnzw

  • सेना का एक रिटायर्ड जवान राम प्रताप सिंह आज पुलिस ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर है.
  • घटना फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज पुलिस चौकी की है.
  • बता दें कि पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ICICI बैंक के बाहर एक एटीएम मशीन लगी है.
  • बता दें की यहाँ का गार्ड द्वारा टप्पेबाजों के साथ मिलकर भोले भाले लोगों को चुना लगाने में लगे हुए.
  • ताज़ा मामला 4 सितम्बर का है जब इन टप्पेबाजों का शिकार सेना का रिटायर्ड जवान बन गया.
  • जिसनें अपनी जिंदगी भर की कमाई अपने खाते में डाल राखी थी.
ये भी पढ़ें : राम मंदिर मुद्दे पर आज होगी धर्मगुरुओं की बैठक
  • जिसे एटीएम गार्ड ने अपने साथियों की मदद से पार कर दिया.
  • बता दें कि इन टप्पेबाजों ने रिटायर्ड जवान के खाते से तीन लाख रुपये तक पार कर दिए.
  • पीड़ित रिटायर्ड सेना के जवान ने बताया की वो ICICI बैंक के बाहर लगे एटीएम से पैसे निकलने गया था.
  • तभी एक लड़का बाहर एटीएम गार्ड के साथ बाते कर रहा था.
  • उन्होंने बताया कि एटीएम में पहले से मौजूद टप्पेबाज ने मेरे एकाउंट का पैसा देख लिया.
  • विरोध करने पर गार्ड आया और सभी से पैसा निकलवाने लगा.
  • इस दौरान गार्ड ने मेरा एटीएम बदलकर बगल में खड़े लड़के को पकड़ा दिया.
  • इस दौरान मुझे दूसरा एटीएम पकड़ा दिया.

टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है-SP कवीन्द्र प्रताप सिंह

  • मेरे घर कानपुर से जब पुलिस आई और मुझे ले गई तो पता चला की मेरे एकाउंट से टप्पेबाजों ने सारा पैसा निकल लिया.
  • उन्होंने मेरे एकाउंट में किसी दूसरे एकाउंट से 40 हजार ट्रांसफर कर दिया.
  • जिसे बाद में  निकाल लिया गया.
  • इस बारे में मैंने एसपी साहब से शिकायत किया है.
  • साथ ही उन्हें एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दिखाई है.
  • इस मामले में एसपी कवीन्द्र प्रताप सिंह से बात की गई .
  • उन्होंने बताया कि रिटायर्ड सेना के जवान के साथ एटीएम मशीन से गार्ड की मदद से तीन लाख की टप्पेबाजी किये जाने का मामला आया है.
  • मुकदमा दर्ज करा टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें :यूपी में 29 IPS अफसरों के बम्पर तबादले, यहाँ देखें लिस्ट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें