Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सेना ने 555 सक्रिय बमों एवं विस्फोटकों को निष्क्रिय किया

bomb disposal team of indian army successfully disposed off 555 unexploded bombs & ordnances

bomb disposal team of indian army successfully disposed off 555 unexploded bombs & ordnances

मध्य कमान की काउन्टर एक्सप्लोज़िव डिवाइस यूनिट के बम निरोधक दस्ते द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग के तहत जिला उधम सिंह नगर के जसपुर गांव में 14 वर्षों से जमीन में गड़े 555 सक्रिय बमों एवं विस्फोटकों का सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने में सफलता हासिल की।

इस जोखिमभरे व चुनौतीपूर्ण कार्य को सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए विग्त 12 अक्टूबर 2018 से बमों एवं विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का कार्य शुरू किया गया जो 21 अक्टूबर 2018 सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। इस बम निरोधक दस्ते ने उधम सिंह नगर में फीका नदी के किनारे तथा हाजिरो गाॅव निकट 10 दिनों इन बमों एवं विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का कार्य किया। बम निरोधक दस्ते में एक सैन्य अधिकारी सहित एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और 12 जवान शामिल थे।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में इराक से 16 कन्टेनर लाये गये थे जिसमें सेएक या दो कन्टेनरों में अतिविस्फोटक एवं खतरानाक सामग्री मौजूद थी। इन कबाड़ों में 555 सक्रिय एवं अविस्फोटित बम एवं विस्फोटक सामग्री शामिल था जो खाड़ी युद्ध के कार्यकाल के थे। इन विस्फोटकों को एसडी स्टील फैक्टरी काशीपुर द्वारा दिल्ली स्थित तुगलकाबाद के कबाड़ डीलर से लाया गया था। दिसम्बर 2004 में एसडी स्टील फैक्टरी में विस्फोट के दौरान फैक्टरी के मजदूरो की मृत्यु हो गई थी और मजूदर घायल हो गये थे। फलस्वरूप, इसके बाद इन अविस्फोटित व निष्क्रिय बमों एवं विस्फोटकों को जमीन के अंदर गाड़ दिया गया था।

नागरिक प्रशासन द्वारा मुख्यालय मध्य कमान को इन बमों एवं विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने के लिए आग्रह किया गया था। बम निरोधक दस्ते द्वारा बमों को छोटे-छोटे हिस्सों में विस्फोट कर इसे निष्क्रिय किया गया। जिससे उस इलाके के निवासियों तथा वन्य जीवों एवं संपत्ति को कोई क्षति न हो सके। इस कार्य को बहुत ही सुरक्षित एवं योजनाबद्ध तरीके से काउन्टर एक्सप्लोसिव डिवाइस यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल विनय बहल के निर्देशन में पूरा किया गया। काउन्टर एक्सप्लोसिव डिवाइस यूनिट ऐसे जोखिमभरे खतरों से निपटने के लिए अपने बम निरोधक उपकरणों के साथ सेवा के लिए सदैव तैयार रहती है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगे के रंग से सरोबार लखनऊ हवाई अड्डा

Desk
2 years ago

लघु जल विद्युत ग्रहों को नियामक आयोग ने दी मंजूरी

kumar Rahul
7 years ago

पुलिस लाइंस में सिपाही की गर्भवती बहू से चेन लूटी

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version