उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के विवादित नेता और रामपुर से विधायक आजम खान की यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है, आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी इस बार भारतीय सेना(Indian army tank) के चलते सुर्ख़ियों में आई है।
इंडियन आर्मी ने आजम की यूनिवर्सिटी में भेजा टैंक(Indian army tank):
- समाजवादी पार्टी के विवादित नेता आजम खान अपनी विवादित यूनिवर्सिटी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
- हालाँकि इस बार आजम की जौहर यूनिवर्सिटी भारतीय सेना के चलते सुर्ख़ियों में है।
- गौरतलब है कि, भारतीय सेना की ओर से जौहर यूनिवर्सिटी को एक टैंक तोहफे में दिया है।
- भारतीय सेना के इस तोहफे के बाद सपा नेता आजम खान ने सेना का शुक्रिया अदा किया है।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि, इंडियन आर्मी कोई संगठन नहीं है।
- उन्होंने आगे कहा कि, आर्मी का स्तर राजनैतिक दलों से बहुत ऊंचा है।
वीडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=dLCldsn0bw0&feature=youtu.be
पुणे से भेजा भारतीय सेना ने टैंक(Indian army tank):
- सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को सेना की ओर से टैंक तोहफे में दिया है।
- जिसके तहत यह टैंक भारतीय सेना के पुणे से 30 किमी दूर स्थित भंडार गृह से लाया गया है।
- भंडार गृह से टैंक को जौहर यूनिवर्सिटी पहुँचने में 20 दिन का समय लगा।
- टैंक के यूनिवर्सिटी पहुँचते ही छात्रों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।
- सेना का टैंक शहर की सड़कों से होता हुआ जौहर यूनिवर्सिटी पहुँचा।
सपा नेता ने भारतीय सेना को धन्यवाद दिया(Indian army tank):
- भारतीय सेना की ओर से टैंक मिलने पर आजम खान ने भारतीय सेना को धन्यवाद् कहा है।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि, ऐसे इंस्टिट्यूट जिनकी ख्याति अच्छी न हो, भारतीय सेना अपना टैंक नहीं देती है।
- उन्होंने आगे कहा कि, यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है, सेना ने हमारी यूनिवर्सिटी को टैंक दिया।
- साथ ही आजम खान ने कहा कि, आगे भी सेना ऐसे ही तोहफे देती रहे ताकि, यूनिवर्सिटी फौजी सामान की नुमाइशगाह बन सके।