बाराबंकी : इंडियन मुजाहिद्दीन से तो सारा देश परिचित है। आतंकवादियों के इस गिरोह को बीते साल हैदराबाद ब्लास्ट में दोषी करार दिया गया था। बावजूद इसके वो अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते हैं। कुछ-कुछ समय के बाद वो फिर कुछ करने पर आमादा हो जाते हैं।ऐसा ही कुछ बाराबंकी में भी हुआ। जहाँ एक युवक को इंडियन मुजाहिद्दीन ने धमकी भरा लेटर भेजा जिसमे उसे जान से मरने की धमकी दी गयी है।
एसपी ने इंटेलिजेंस को दिया जांच का आदेश
- बाराबंकी निवास राहुल खान कुछ दिनों से परेशान है।
- उन्हें अचानक से एक दिन एक लेटर मिला जो की धमकी भरा था।
- उस लेटर में इंडियन मुजाहिद्दीन की और से उन्हें धमकाया गया था।
- बसारा गांव निवासी राहुल खान को लेटर को देखकर कुछ समझ नहीं आया।
- जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के बसारा गांव निवासी राहुल खान के लेटर में उन्हें मुसलमान को देश भक्ति से जोड़ने का आरोपी बताया गया।
- लेटर में यह भी लिखा था की जो ये काम तुम कर रहे हो उससे इंडियन मुजाहिद्दीन तुमसे बहुत खफा हैं।
- पत्र में हे ये भी लिखा हुआ था की इस गलत काम के लिए तुम्हें सजा मिलेगी।
- पाकिस्तान से आका का आदेश है की राहुल खान को गोलियों से उड़ा दिया जाए।
- सामाजिक कार्यकर्ता राहुल खान को जब ये लेटर मिला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- पुलिस के पास सूचना पहुंचने के बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया।
- इसके बाद सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस ने मामले में इंटेलिजेंस को जांच के आदेश दे दिए हैं।
- बाराबंकी के बसारा में रहने वाले राहुल खान एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
- ऐसे में पुलिस पर भी उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आ गयी है।