जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब डबल डेकर ट्रेन से जाने का मौका मिलेगा। हालांकि ये सुविधा अगले महीने से शुरू की जाएगी। फिहहाल सप्ताह में दो दिन लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन में 30 जुलाई के बाद के रिजर्वेशन को बंद कर दिया गया है। इस ट्रेन को अगले माह से नियमित तौर पर जयपुर तक चलाने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें : वीडियो: गोमती नगर में लाखों की डकैती!
जारी हुआ था नोटिफिकेशन
- डबल डेकर ट्रेन का संचालन अभी तक सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को होता है।
- डबल डेकर ट्रेन लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही है।
- जबकि दिल्ली सरायरोहिला से जयपुर के बीच प्रतिदिन एसी डबल डेकर चलती है।
- रेलवे ने लखनऊ-आनंद विहार और दिल्ली सराय रोहिला-जयपुर एसी डबल डेकर के रैक को लिंक करने का निर्णय वर्ष 2015 में लिया था।
- और सितंबर 2016 में एसी डबल डेकर के रैक का ट्रायल साहिबाबाद के पास किया भी गया था।
- इन सब के बाद आख़िरकार अब इसे रोजाना लखनऊ से जयपुर तक चलाने की तैयारी है।
- आपको बता दें की रेल संरक्षा आयुक्त की क्लीयरेंस मिलने के बाद इस साल 29 मार्च को रेलवे ने डबल डेकर के रैक को लिंक कर इसे प्रतिदिन लखनऊ से जयपुर तक चलाने का निर्णय लिया था
- इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था।
- इसी नोटिफिकेशन के आधार पर सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने 120 दिन बाद की आनंद विहार टर्मिनल की बुकिंग बंद कर दी।
- अब यात्रियों का रिजर्वेशन केवल 30 जुलाई तक ही हो रहा है।
- जबकि इसके आगे की तिथि चार अगस्त से ट्रेन सिस्टम पर नहीं दिख रही है।
- रेलवे के सिस्टम पर चार अगस्त से आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन को डिलिटेड बताया जा रहा है।
- रेलवे अफसरों के मुताबिक रेलवे ने इस ट्रेन को जयपुर तक चलाने का नोटिफिकेशन तो दे दिया था.
- लेकिन उसका रिजर्वेशन अब तक शुरू नहीं हो पाया है।
- उम्मीद है कि डबल डेकर एक अगस्त से आनंद विहार टर्मिनल की जगह जयपुर तक जाएगी।
ये भी पढ़ें : मीरा कुमार का लखनऊ दौरा कल, जुटाएंगी समर्थन!