एसी डबल डेकर को बीते दो दिन पहले हर रोज जयपुर तक चलने की योजना रेलवे ने तैयार की थी। जिससे जयपुर जाने वाले यात्रियों ने सपना देखना भी शुरू कर दिया था। लेकिन, उन यात्रियों के सपने पर पानी फिर गया है। रेलवे के दो जोन के बीच आपसी समन्वय की कमी के चलते लखनऊ से प्रतिदिन जयपुर तक एसी डबल डेकर का संचालन करने की मंशा अब ख़त्म हो चुकी है। रेलवे ने 30 जुलाई के बाद जिस एसी डबल डेकर के रिजर्वेशन को बंद कर दिया था। उसका आरक्षण आनंद विहार टर्मिनल तक 10 नवंबर तक के लिए फिर से शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में बस अड्डों पर बाइक सवार लुटेरों का आतंक!
दो साल पहले बना था प्रस्ताव
- आपको बता दें की अभी तक डबल डेकर का संचालन सप्ताह में दो बार किया जाता है।
- इसमें बदलाव के लिए करीब दो साल पहले रेलवे ने एक प्रस्ताव बनाया था।
- इसमें लखनऊ से आनंद विहार तक जाने वाली डबल डेकर को जयपुर तक करने की योजना थी।
- ऐसे में लखनऊ से जाने वाली डबल डेकर को आनंद विहार की जगह दिल्ली सराय रोहिला तक चलाना था।
- इसका ट्रायल रेल संरक्षा आयुक्त ने किया और अपनी मंजूरी भी दे दी।
- रेलवे ने 28 मार्च को ट्रेन को जयपुर तक चलाने का नोटिफिकेशन तो जारी कर दिया।
- लेकिन इसके संचालन की तिथि तय नहीं की थी।
- नोटिफिकेशन के आधार पर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली डबल डेकर का रिजर्वेशन 30 जुलाई के बाद बंद कर दिया था।
ये भी पढ़ें :बीफ खाने का सबको अधिकार है: रामदास आठवले!
- वहीं दिल्ली सराय रोहिला से जयपुर जाने वाली एसी डबल डेकर का रिजर्वेशन नवंबर तक जारी रहा।
- उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय न होने से साड़ी योजना पर पानी फिर गया।
- और अब एसी डबल डेकर को जयपुर तक प्रतिदिन चलाने की तिथि तय नहीं हो पा रही है।
- उत्तर रेलवे सुबह मुरादाबाद के रास्ते एसी डबल डेकर को चलाने के लिए लाइन नहीं दे रहा है।
- रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक संचालन को लेकर आ रही बाधा को जल्द दूर कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : वेबसाइट से सट्टा खेलने वाले 14 सट्टेबाज गिरफ्तार!