भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) (indian railway) के 2014 बैच के पास आउट अफसरों के लिये राजधानी लखनऊ स्थित इरिटिम मुख्यालय पर एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ये सभी आईआरटीएस प्रोबेशनरी अफसरों ने इरिटम में यहां के निदेशक व अन्य फैकल्टी के मार्गदर्शन व दिशानिर्देश में रेल यातायात सेवा से जुड़ी 78 हफ्ते की ट्रेनिंग ली है।
ये भी पढ़ें- ढपोरशंखी बन गई है भाजपा सरकार: राजेंद्र चौधरी!
विशेष तौर पर किया गया सम्मान
- रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और अपने संबोधन में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी रेलवे अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें- योग दिवस: ‘करो योग रहो निरोग, जन जागरण रैली’ कल!
- इरिटम में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले (indian railway) 30 आईआरटीएस अफसर भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों में सहायक मंडल प्रबंधक, सहायक परिचालन प्रबंधक और एरिया मैनेजर पद पर तैनात किये जायेंगे।
ये भी पढ़ें- योग दिवस: ‘करो योग रहो निरोग, जन जागरण रैली’ कल!
- गौरव दीक्षित व रिनी को बेस्ट एकेडमिक परफार्मेंस के लिये विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
- इस मौके पर इरिटम आईटी के प्रोफेसर संजय त्रिपाठी, सुधेंदु ज्योति सिन्हा, प्रोफेसर प्रशासन व कामर्शियल आरडी बाजपेई, सीओएम एनआर एएस उपाध्याय, एनईआर डीआरएम आलोक कुमार सिंह आरडीएसओ, सीएफटीएम व एनईआर के अन्य शाखाधिकारी (indian railway) मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें- ‘सबकी रसोई’ योजना का लक्ष्मीकांत वाजपेई ने किया उद्घाटन!