लखनऊ से मेरठ जाने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। आगामी दो दिन यानि 13 जुलाई तक लखनऊ से मेरठ के लिए एक भी ट्रेन नहीं होगी। रेलवे ने मेरठ जाने वाली दोनो ट्रेनों नौचंदी एक्सप्रेस और मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। ऐसे में शहर से मेरठ जाने वाले हजारों यात्रियों के लिए अगले तीन दिन मुसीबत भरे होंगे।
ये भी पढ़ें : देखें तस्वीरें: लखनऊ में जनसँख्या जागरूकता रैली!
नॉन इंटरलॉकिंग का हो रहा काम
- लखनऊ से मेरठ के लिए 13 जुलाई तक एक भी ट्रेन नहीं होगी।
- मेरठ जाने वाली दोनो ट्रेनों नौचंदी एक्सप्रेस और मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है।
- मेरठ सिटी और दौराला स्टेशनों के बीच कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम कर रहा है।
- ऐसे में नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन रेलवे ने पहले तीन से 13 जुलाई तक निरस्त कर दिया था।
- जबकि मेरठ से आने वाली नौचंदी का संचालन चार से 14 जुलाई तक निरस्त किया गया था।
- यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए रेलवे ने अपना फैसला बदल लिया था।
- औरलखनऊ से मेरठ जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस को बीच में पांच दिनों के लिए बहाल कर दिया था।
- यह ट्रेन सोमवार से फिर निरस्त कर दी गई है। अब नौचंदी एक्सप्रेस 13 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
इलाहाबाद जाने के लिए 14 जुलाई तक ट्रेन रद्द
- इसी तरह यह ट्रेन में छह से नौ जुलाई तक बहाल की गई थी।
- अब यह ट्रेन इलाहाबाद जाने के लिए 14 जुलाई तक रदद रहेगी।
- इसी तरह मेरठ जाने वाली दूसरी ट्रेन राज्यरानी एक्सप्रेस भी 13 जुलाई तक निरस्त कर दी गई है।
- वहीं इन दोनो ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को कोई एसएमएस का अलर्ट नहीं मिल सका है।
- यात्रियों को स्टेशन पहुंचकर अचानक पता चला कि उनकी ट्रेन निरस्त हो गयी है।
- रेलवे के करंट काउंटर पर टिकट निरस्तीकरण के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लगी रही।
ये भी पढ़ें : LIVE: 17वीं विधानसभा का ‘बजट सत्र’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें