भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि भारतीय गणतंत्र प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेजी के साथ विश्वगुरू के पद प्रतिष्ठापित होने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की 22 करोड़ जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सबसे ताकतवार राष्ट्र के रूप में तेजी से बढ़ते भारत के कदम से अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दुनिया की सबसे तेजी से उभरती भारतीय अर्थव्यवस्था को आज वैश्विक धरातल पर तेजी से सराहा जा रहा है। डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय मुद्राकोष तथा मूडी सहित अनेक वैश्विक संस्थाओं द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर की भविष्यवाणियां बेहद सकारात्मक और भारत के जन-जन को उत्साहित करने वाली है।
आगे पढ़ें डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय ने पीएम के काम को सराहा
उन्होंने कहा कि दावोस में प्रधानमंत्री मोदी उद्बोधन को वैश्विक स्वीकृति मिलना तथा चीन जैसे देशों द्वारा भी भारत की आर्थिक ताकत की सराहना इस बात का प्रमाण है।
ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस: कहीं दिखावें तो कहीं फोटो के लिए उठाई झाड़ू, सीएम के आदेश हवाहवाई!
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिस तरह से आसियान देशो के दस राष्ट्राध्यक्षों ने भारत का अतिथ्य स्वीकार किया उससे पूरी दुनियां में भारत की ताकत का एक बहुत ही सकारात्मक संदेश गया है।
डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि आज जब 69वां गणतंत्र दिवस भारत का प्रत्येक नागरिक मना रहा है तथा आज इस सच को साकार होते देख रहा है चाहे वह मंगलयान का सफल प्रक्षेपण रहा हो।
ये भी पढ़ें : अपर नगर आयुक्त के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल!
डोकलाम से चीनी सेना की वापसी हो, स्वच्छता अभियान का आन्दोलन बनना हो, योग को वैश्विक स्वीकृति मिलना तथा जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए योग का वैश्विक स्तर पर व्यवहार में लाया जाना हो,
ये भी पढ़ें : इंटरनेशनल कॉलिंग कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़!
तकनीकी के माध्यम से पारदर्शी व्यस्था को साकार कर भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की तरफ बढता भारत हो। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुद्राबैंक योजना, सभी गांवों के विद्युतीकरण, गरीबों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन, ट्रिपल तलाक को समाप्त करना, मदरसा में आधुनिक शिक्षा देना जैसी अनेक योजनाओं से प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस तरह बिना भेदभाव के साथ सबके साथ-सबके विकास को साकार कर भारत को श्रेष्ठ भारत, समृद्ध भारत बनाने की दिशा में अद्भुत कार्य किया है उसका परिणाम प्रत्येक भारतीय को उत्साहित करने वाला है। भारतीय गणतंत्र समृद्ध-सशक्त बना है। सबको बधाई है।