अभी तक आप ने कई बैंकों के नाम सुने होंगे। इनमें पैसे जमा करने से लेकर ‘रोटी बैंक’ तक शामिल हैं। लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक टमाटर बैंक (State Bank) खोला है। इस टमाटर बैंक को ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’ का नाम दिया गया है। इसकी शुरुआत 02 अगस्त 2017 को कांग्रेस कार्यालय में की गई। गुरुवार को इस टमाटर बैंक की एक शाखा कुर्सी रोड स्थित गुलाचीन मंदिर के पास खोली गई।
बिजली दरों में बढ़ोत्तरी की तैयारी कर रहा पॉवर कार्पोरेशन!
नाम सुनकर ही टमाटर लेकर पहुंचे लोग
- टमाटर बैंक का खुलने का जैसे ही लोगों ने नाम सुना वैसे ही लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी।
- कोई एक किलो टमाटर लेकर पहुंचा तो कोई दो किलो।
- कोई मंहगाई अधिक होने के चलते 250 ग्राम ही टमाटर खरीदकर बैंक में जमा करने पहुंचा।
- इस दौरान कई लोग लोन पर भी टमाटर लेकर गए।
पर्चा लीक मामलों की जांच में आई तेजी!
टमाटर बैंक की आकर्षक योजनाएं
- यह टमाटर बैंक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित किया जा रहा है।
- इसके मुख्य प्रबंधक अंशू अवस्थी हैं।
- उन्होंने इस टमाटर बैंक की शुरुआत टमाटर की आसमान छूते दाम का विरोध करने के लिए यूथ कांग्रेस ने अपने दफ्तर में की।
SSP आवास के पास बिल्डिंग में मिले खून से दहशत!
- इसके बाद अलीगंज इलाके में इसकी दूसरी शाखा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव शैलेंद्र तिवारी ने खोली।
- इस बैंक में कई आकर्षक योजनाएं हैं।
- यहां टमाटर जमा करने पर आकर्षक ब्याज के साथ ही इन्हें खरीदने के लिए लोन की व्यवस्था भी की गई है।
मिट रही आवास की आस, कैसे होगा ‘सबका साथ, सबका विकास’!
- इन योजनाओं में 6 माह में पांच गुना तक टमाटर देने का दावा किया गया है।
- इसके अलावा टमाटर लॉकर, 80 प्रतिशत कर्ज भी उपलब्ध है।
- यह बैंक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।
वीडियो: हसनगंज थाने में लाठीचार्ज के बाद बवाल!
- शैलेंद्र तिवारी ने विरोध करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित हुई है।
- मोदी सरकार न तो रोजगार दे पा रही है और न ही उद्योग धंधों के पनपने के लिए कारगर कदम उठा पा रही है।
- भाजपा (State Bank) सरकार में हाल ये हो गया कि पेट्रोल से मंहगा टमाटर हो गया।
हरियाली हजम, जेब गरम, राजस्व विभाग पड़ा नरम!
https://youtu.be/n2mU8Kr9xWc