मेडिकल टूरिज्म की दृष्टि से भारत का महत्व बढ़ता जा रहा है: गृहमंत्री राजनाथ सिंह
- अपोलो मेडिक्स के उद्घाटन कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान |
- मेडिकल टूरिज्म की दृष्टि से भारत का महत्व बढ़ता जा रहा है |
- विश्व का डेस्टिनेशन हमारा भारत बन चुका है |
- जिस मिनिस्ट्री से मैं आता हूँ मिनिस्ट्री ऑफ home affairs में e वीजा 60 दिनों का कर दिया है |
- सैनिटेशन का कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान धरातल पर अब उसका लाभ दिखने लगा है ।
- अंग्रेजो की हुकूमत में जिस तरह से सत्याग्रह से अंग्रेजों को जाना पड़ा था स्वच्छाग्रह करेंगे तो स्वच्छ भारत से स्वस्थ समृद्ध और शक्तिशाली भारत हमे मिलेगा |
- ये मेरा संसदीय क्षेत्र है और अपोलो मेडिक्स का उद्घाटन हो रहा है जिसमे राष्ट्रपति जी भी मौजूद हैं |
- 130 करोड़ के आसपास की जनसंख्या की चिंता करना और उसकी जरूरते पूरी करना अपने आप मे बड़ी चुनौती है|
- प्राइवेट हॉस्पिटल न होते तो हेल्थ केयर की स्थिति कितनी बदतर हो जाती |
- हेल्थ केयर out of pocket expenses में अगर खर्च हो तो मध्यम वर्गीय,गरीब वर्गीय परिवार टूट जाएगा,
- इसीलिए प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की,विश्व की सबसे बड़ी स्कीम का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया है ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें