उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार, 27 नवम्बर को देश के पहले साइकिल हाईवे का उद्घाटन करेंगे, जिसके तहत सूबे के आगरा जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। मुख्यमंत्री उद्घाटन कार्यक्रम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आगरा से इटावा तक बना है साइकिल हाईवे:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 27 नवम्बर को देश के पहले साइकिल हाईवे का उद्घाटन करेंगे।
- जिसका कार्यक्रम सूबे के आगरा शहर में रखा गया है।
- उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
- गौरतलब है कि, विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है।
इटावा से शुरू हुई साइकिल रैली पहुंचेगी आगरा:
- समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली शनिवार 26 नवम्बर को इटावा से शुरू हो चुकी है।
- जो 27 नवम्बर को आगरा पहुंचेगी।
- इस साइकिल यात्रा में 4 देशों के 150 विदेशी साइकिलिस्ट और 12 राज्यों के 200 से ज्यादा साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया है।
- इटावा में रैली का उद्घाटन वन मंत्री दुर्गा प्रसाद और कौशल विकास और व्यवसायिक शिक्षा मंत्री अभिषेक मिश्रा ने किया था।
- रैली का समापन आगरा में मुख्यमंत्री अखिलेश के हाथों 27 नवम्बर को होगा।
पर्यावरण संरक्षण का सन्देश:
- इटावा से आगरा तक साइकिल ट्रैक की चौड़ाई 3-5 मीटर तक है।
- इस रैली में इटावा से 40 किलोमीटर के ट्रैक में 8 अलग-अलग स्थानों पर 60 स्कूली बच्चे भी रैली में शामिल हुए थे।
- इस साइकिल ट्रैक का उद्देश्य पर्यावरण के सन्देश के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा।
- इसके साथ ही इस साइकिल हाईवे से प्रदेश में टूरिस्ट को भी आकर्षित किया जा सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें