प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को भले ही देश भर ने सराहा हो लेकिन पीएम मोदी की चापलूसी में लीन केन्द्र सरकार के मंत्री अब देश की महान विभूतियो पर भी खुले मंच से निशाना साध रहे है।बता दें की केन्द्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा ने मंगलवार मेरठ के शहीद स्मारक में अखंड भारत का सपना देखने वाली इंदिरा गांधी को कमजोर नेता बताया और उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किये।
महेश शर्मा ने इंदिरा गांधी पर भी खुले मंच से साधा निशाना
- पीएम मोदी की चापलूसी में लीन बीजेपी मंत्री अब खुले मंच से देश की महान विभूतियो पर निशाना साध रहे है।
- बता दें कि बीजेपी नेता और संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा ने आज इंदिरा गांधी पर निशान साधा
- शर्मा ने देश कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कमज़ोर बताया ।
- इंदिरा गांधी के वित्तमंत्री रहे यशवंतराव चह्वाण की किताब का संदर्भ लेते हुए खुले मंच से कहा कि इंदिरा गांधी को भी देश में इकठ्ठा हो रहे कालेधन की जानकारी थी।
- लेकिन चुनाव का बहाना लेकर उन्होने सौ का नोट बंद करने का फैसला नही किया।
- डॉ महेश शर्मा ने इंदिरा गांधी की कार्यशैली और साहस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला शेरदिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है और इसके लिए यूपी के चुनाव की भी परवाह नही की।
- अखंड भारत का सपना देखने वाली इंदिरा गांधी के बारे में महेश शर्मा यह भूल गये कि देश को परमाणुशक्ति बनाने की बात हो,
- देश को आतंकवाद से मुक्त कराने का मुद्दा हो,
- देश में नसबंदी लागू करने की बात हो या फिर पाकिस्तान को युद्ध में धूल चटाकर उसके दो टुकड़े करने की रणनीति हो।
- ये सभी बड़े काम इंदिरा गांधी ने किये थे।
- लेकिन मोदी की चापलूसी औऱ बढ़ाई में डॉ महेश शर्मा इतिहास भूल गये।
ये भी पढ़ें :अतीक अहमद के सिर पर मुलायम सिंह का हाथ, बाहुबली की ठसक बढ़ी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें