उत्तर प्रदेश की राजनीति में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक परिदृश्य में रोज नए रंग देखने को मिल रहे हैं।
बसपा में फूट:
- उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है।
- सूबे की राजनैतिक पार्टियों में गहमागहमी का माहौल है।
- इसी बीच सूबे की बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो पर टिकटो की नीलामी का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
- गौरतलब है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी में विधानसभा में नेता विपक्ष के महत्वपूर्ण पद पर थे।
इन्द्रजीत सरोज को बनाया जा सकता है नेता विपक्ष:
- बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है।
- वो विधानसभा में पार्टी के नेता विपक्ष के महत्वपूर्ण पद पर थे।
- सूत्रों के अनुसार, जिसके बाद पार्टी इन्द्रजीत सरोज को नया नेता विपक्ष बना सकती है।
- इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा प्रमुख पर टिकट नीलामी जैसे गंभीर आरोप लगाकर आज सुबह ही नाटकीय ढंग से इस्तीफा दे दिया था।
- आरोप प्रत्यारोप के दौर में मायावती ने भी कहा कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड़कर उनपर उपकार किया है, पार्टी खुद भी उन्हें निकलने ही वाली थी।
- उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया है।