आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के चोटिल होने की खबर के बाद उन्हें देखने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ट्रामा सेंटर जाएंगे। अखिलेश यादव कुछ ही देर में मुख्य सचिव सूचना को देखने के लिए ट्रामा सेंटर पहुंच जाएंगे आगरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य के प्रमुख सचिव सूचना और यूपीडा के सीईओ आज एक्सप्रेस वे पर ही एक दुर्घटना में घायल हो गये। यह हादसा उन्नाव के हसनगंज इलाके में हुआ। प्रमुख सचिव सूचना के सड़क हादसे का शिकार होने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। उन्नाव डीएम और एसएसपी घटना स्थल के लिए तुरंत ही रवाना हो चुके है।
- नवनीत सहगल को लखनऊ के ट्रामा सेंटर लाया जा चुका है।
- नवनीत सहगल के सिर पर गंभीर चोट आयी है।
- ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा नवनीत सहगल का इलाज किया जा रहा है।
- डॉक्टरों द्वारा नवनीत सहगल की हालत खतरे के बाहर बतायी जा रही है।
- हांलाकि उनके सर और पैर में गंभीर चोटें आयी हैं।
- वहीं इस भीषण हादसे में सहगल की कार के ड्राइवर का पैर टूट गया है।
[ultimate_gallery id=”29733″]
शासन-प्रशासन में हड़कंपः
- मुख्य सचिव सूचना के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की खबर से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
- लखनऊ डीएम और डीआईजी लखनऊ ट्रामा सेंटर पर मौजूद हैं।
- इसके साथ ही मुख्य सचिव के परिजन भी ट्रामा सेंटर में मौजूद हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें