सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री पर फेंकी स्याही , मचा सियासी तूफान ।

रायबरेली ।

सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सोमवार को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और विधायक शोभनाथ भारती के चेहरे पर स्याही फेंकी गई। ये कृत्य हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका तो वो पुलिस पर भड़क उठे। उन्होंने दरोगा से कहा कि, बदतमीजी कर रहे मेरे साथ सबकी वर्दी उतरवाऊंगा मैं, आप हट जाइए यहां से।

 

यही नही विधायक और पुलिस में नोकझोक हुई। और इसी समय हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता फिर वहां पहुंचे जिन्हें खुद विधायक ने पकड़ने के लिए दरोगा को धक्का दिया। दौड़ते हुए आगे बढ़े कहा पकड़ो सालों को।

दरोगा ने कहा बिल्कुल नहीं हटेंगे, इस पर गुस्से में विधायक ने कहा आपको मैं बार-बार कह रहा हूं आप हट जाइए। नही हटेंगे ना। विधायक बोले रास्ता रोकेगे आप हमारा? दरोगा बोले मैं भी बार-बार कह रहा हूं रूक जाइए ना। हम क्यों रुकेंगे, किस कारण से? किस कानून में लिखा है। किस सविधान में लिखा है। हम कोई आपके अनपढ़ मंत्री हैं जो यहां खड़े हुए हैं? जब मैं यहां सारी रात था तब क्यों नहीं रोका हमें। जब मेरा कार्यक्रम चल रहा है क्षेत्र की जनता इन्तेज़ार कर रही तब रोक रहे।

 

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें