लखनऊ. राजधानी लखनऊ की हवा में जहर घुला हुआ है। शहर की जहरीली हवा ने आखिरकार एक बच्चे की जान ले ली। प्रदूषण से होने वाली शहर में यह पहली मौत है। पीड़ित पिता ने बताया वह अपने डेढ़ महीने के बेटे को लेकर सुबह टहलने निकले थे। अचानक बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिवारीजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे पहले केजीएमयू फिर सिविल के बाद लोहिया भेजा गया। इस बीच बच्चे ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे को अस्थमा का अटैक पड़ा था और निमोनिया भी था। परिवारीजनों का आरोप है कि बच्चे को किसी भी अस्पताल में जगह नहीं मिली, जिससे उसकी मौत हो गई।
मासूम को लेकर टहलने के लिए निकला था पिता
- आलमबाग के मवैया के श्रम विहार कॉलोनी में रहने वाले धर्मेंद्र ने बताया वह सुबह टहलने निकले थे।
- उन्होंने अपने डेढ़ महीने के बच्चे को भी गोद में ले लिया था।
- सुबह की हवा में प्रदूषण और ठंड का असर बच्चे पर ऐसा पड़ा कि उसकी सांसें उखड़ने लगीं।
- हालत गंभीर होते देख घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर अस्पताल से करते रहे रेफर
- घबराए परिवारीजन मासूम को लेकर आलमबाग स्थित निजी अस्पताल पहुंचे।
- यहां डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू ले जाने की सलाह दी।
- केजीएमयू पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे का प्राथमिक इलाज करने के बाद सिविल भेज दिया।
- सिविल में बेड न होने पर उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
- परिवारीजनों का आरोप है कि लोहिया अस्पताल की गैलरी में बच्चे को लिए परिवार वाले करीब आधे घंटे तक खड़े रहे, लेकिन उसे भर्ती नहीं किया गया और उसकी मौत हो गई।
494 के स्तर पर पहुंच गया प्रदूषण
- सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से बुधवार शाम को जारी किए गए बुलेटिन में शहर का एअर क्वॉलिटी इंडेक्स तीन अंकों की बढ़त के साथ 494 के स्तर पर पहुंच गया।
- खराब एअर क्वॉलिटी वाले टॉप पांच शहरों में लखनऊ के बाद बनारस, फरीदाबाद, दिल्ली और आगरा रहे।
- दो दिन तक कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगाने का मुख्य सचिव का फैसला लागू नहीं हो सका।
- साथ ही हैवी ट्रैफिक वाली सड़कों की लिस्ट फाइनल नहीं हो सकी।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस संबंध में डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ़. ओमकार यादव ने बताया कि मासूम को सांस लेने में दिक्कत थी।
- उसे गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था।
- बेड भी खाली करवा लिया गया था लेकिन इसी बीच मासूम की सांसें थम गईं।