सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों के पैसा मांगने का आरोप कोई नया तो नहीं है लेकिन इस बार बलरामपुर अस्पताल में हुई एक घटना में पीड़ित तीमारदार ने कर्मचारी और नर्स के पैसा मांगने की शिकायत अस्पताल के निदेशक से की थी। लेकिन शिकायत के बाद भी अस्पताल प्रशासन मामले में लगातार लीपापोती करने में लगा हुआ है।असल में मामला एक मासूम बच्चे की मौत का है। जिसका खुलासा तीमारदारों ने किया था।

ये भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल के मरीजों को नहीं करनी पड़ेगी भाग दौड़ !

निदेशक ने भी नहीं की कार्यवाही

  • बलरामपुर अस्पताल प्रशासन बच्चे की मौत के मामले में लगातार लीपापोती करने में लगा हुआ है।
  • आपको बता दें कि बीते शनिवार को एक बच्चे की मौत हो गयी थी।
  • मामले में पीडि़त पिता द्वारा आरोपी व्यक्ति की अस्पताल के निदेशक के सामने पेशी कराने पर भी न्याय नहीं मिला है।
  • सोमवार दोपहर हरदोई रोड निवासी इकबाल को बलरामपुर प्रशासन ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इकबाल अपनी पत्नी के साथ अस्पताल के निदेशक के पास कार्यवाही के लिए पंहुचा।
  • बाल रोग विभाग के वार्ड नम्बर 3 में बैठे व्यक्ति को पकड़ कर निदेशक के सामने ले गया।

ये भी पढ़ें :तस्वीरें: बलरामपुर अस्पताल में अचानक पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मचा हडकंप!

  • निदेशक ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद इकबाल को कार्रवाई का भरोसा दिला चलता कर दिया।
  • जब इस बारे में अस्पताल के निदेशक से  बात की गयी तो उन्होंने मामले में जांच करने की बात कही।
  • गौरतलब है कि बलरामपुर अस्पताल में इलाज के लिए रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया था।
  • पिता ने बच्चे की मौत पर वहां के कर्मचारी और नर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
  • पीड़ित पिता ने अस्पताल के एक व्यक्ति पर अच्छे इलाज के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें :इन अस्पतालों के बदले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें