हापुड़-उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आज स्कूल की ड्रेस में मासूम छात्राएं अपने टीचर के साथ हापुड़ कप्तान ऑफिस पहुंची, जहां हापुड़ एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह मौजूद थे
- जब स्कूली ड्रेस में छात्राएं एसपी साहब के पास पहुंची तो एसपी साहब ने छात्राओं से एसपी ऑफिस आने का कारण पूछा,
- तो उनका जवाब सुनते ही एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह का दिल बच्चियों के प्यार से भर गया और वह भावुक हो गए,
- बच्चियों ने एसपी पुलिस अंकल से राखी बांधने की इच्छा जाहिर की
- तभी एसपी हापुड ने बच्चियों के हाथ से राखी बनवाई और बच्चियों ने पुलिस अंकल का मुंह मीठा भी कराया,
- जिसके बाद एसपी ने बच्चियों से प्यार के साथ राखी बंधवाते हुए उन्हें खूब सारे आशीर्वाद के साथ उपहार भी दिए,
- जिससे मासूमों के चेहरे खिल उठे।
- तो वही एसपी ऑफिस पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी मासूमों की सोच को देखकर आपस में चर्चा करते नजर आए,
- सामाजिक दृष्टि से देखा जाए तो हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बिना छुट्टी लिए हमारे बीच मौजूद रहते हैं।
- जिस वजह से यह पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहकर हमारे लिए 24 घंटे काम करते हैं और कोई भी त्यौहार अपने परिवार के साथ नहीं मना पाते
- हम लोगों का भी फर्ज बनता है कि हम ऐसे पुलिस कर्मचारियों को उन्हें उनके परिवार जैसा माहौल दे।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें