उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. ऐसे में प्रदेश भर में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के चलते आज राजधानी लखनऊ में इनोवेशन फॉर चेंज की टीम ने वीमेन पॉवर लाइन “1090 ” चौराहे स्थित पार्क में नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया.बता दें कि इनोवेशन फॉर चेंज की टीम द्वारा किया जा रहा ये नुक्कड़ नाटक 5 घंटे तक चला.
[ultimate_gallery id=”52515″]
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उठायी गई ये महत्वपूर्ण बातें
- आगामी चुनाव के चलते आज लखनऊ के 1090 चौराहे पर इनोवेशन फॉर चेंज की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
- 5 घंटे तक चले इस नुक्कड़ नाटक में लोगों को उनके मताधिकार पर प्रति जागरूक किया गया.
- इस दौरान लोगों को मतदान की ताक़त और उसके फायदे भी बताये गए.
- नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया की कैसे हम मतदान का सही इस्तेमाल नही करते और फिर रोते हैं.
- जब की हमारे पास हमारी ताक़त हमारा मताधिकार होता है जिसका अगर हम वक़्त रहते सही इस्तेमाल करे तो भविष्य में हमें नही रोना पड़ेगा.
- इस दौरान लोगों को ये भी बताया गया कि सही तरीके से मतदान करना चाहिए.
- लोभ और लालच में आकर पैसे , साडी , दारु के लिए मतदान कभी नही करना चाहिए.
- इस दौरान गीतों और नारों के माध्यम से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
- जिसमे ‘फेसबुक गूगले यूज़ करे अपना नेता चूज़ करो’ और ‘आलू बैगन पूड़ी है वोट डालना ज़रूरी है’ जैसे नारे लगाये गए.
- बता दें कि इस नुक्कड़ नाटक को करने में इनोवेशन फॉर चेंज की टीम के 32 कलाकारों ने अपना योगदान दिया.
ये भी पढ़ें :विरोध की आशंका से बदला अमित शाह के कार्यक्रम का रूट!