• हरदोई।जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशानुसार जनपद में खुलने वाली आबकारी विभाग की 50 दुकानो का औचक निरीक्षण नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियो से कराया गया।
  • इन अधिकारियों द्वारा 50 दुकानो का औचक निरीक्षण किया गया तथा इन 50 दुकानो में से 11 दुकानो में अनियमित्ता पायी गयी तथा 07 दुकानो को सीज किया गया।
  • अनियमित्ता पाये जाने वाली दुकानो में से नगर मजिस्ट्रेट द्वारा चेक की गई 05 दुकानो मेे से 03 दुकानो में अनियमित्ता पायी गयी जिसमे विदेशी मदिरा दुकान नुमाईश चौराहा, विदेशी मदिरा की दुकान मुन्ने मियां चौराहा तथा बियर की दुकान नुमाईश चैराहा को सीज किया गया।
  • इसी प्रकार उप जिलाधिकारी सदर ने 05 दुकानो को चेक किया जिसमें से 02 दुकानों में अनियमित्ता पायी गयी।पायी गयी अनियमित्ताओं वाली दुकानो में से देशी शराब दुकान टड़ियावां नं01 तथा बियर दुकान टड़ियावां में अनियमित्ताएं पायी गयी।
  • इसी प्रकार उप जिलाधिकारी बिलग्राम ने 05 दुकानों का निरीक्षण किया जिसमें से बियर शाॅप मल्लावां में अनियमित्ता पाये जाने पर सीज किया गया।
  • इसी प्रकार उप जिलाधिकारी सण्डीला, सवायजपुर तथा शाहाबाद ने 05-05 दुकानों का निरीक्षण किया जिसमें से उप जिलाधिकारी शाहाबाद ने मौलागंज विदेशी मदिरा दुकान पर अनियमित्ता पाये जाने पर रू0 5000 का अर्थदण्ड आरोपित किया गया।
  • डिप्टी कलेक्टर दीपक शर्मा ने 07 दुकानो का निरीक्षण किया जिसमें से देशी शराब दुकान नुमाइश चैराहा पर अनियमित्ता पायी गयी।
  • इसी प्रकार नायब तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र ने 05 दुकानो का निरीक्षण किया जिसमें 02 दुकानों में अनियमित्ता पायी गयी।
  • अनियमित्ता पाये जाने वाली दुकानों में से विदेशी मदिरा की दुकान रेलवेगंज तथा विदेशी मदिरा की दुकान सिनेमा चौराहा को सीज किया गया।
  • नायब तहसीलदार सुरभि राय ने 05 दुकानो का निरीक्षण किया जिसमें से 01 दुकान पर अनियमित्ता पायी गयी।
  • बियर दुकान सिनेमा चौराहा पर अनियमित्ता पाये जाने पर सीज किया गया। उन्होने बताया कि 50 दुकानो का औचक निरीक्षण कराया गया जिसमें से 11 दुकानों में अनियमित्ताएं पायी गयीं।
  • इन 11 दुकानो में से 07 दुकानों को सीज किया गया तथा एक दुकान को रू0 5000/-का अर्थ दण्ड आरोपित किया गया।

इनपुट-मनोज़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें