यूपी पुलिस के रोजाना नए कारनामें रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कहीं कोई पुलिसकर्मी बार बालाओं के ठुमके पर रुपये उड़ा रहा है कहीं कोई गायक बनने की कोशिश में जुटा पड़ा है। ताजा मामला फर्रुखाबाद जिले का है यहां एक लापरवाह कोतवाल गाना रहा और लोग फायरिंग करते थे। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या जिम्मेदार इस सिंगर कोतवाल पर कार्रवाई करेंगे या नहीं।
क्या है पूरा मामला?
- दरअसल शनिवार को प्रदेश भर में बारावफात का जुलूस निकाला गया।
- बताया जा रहा है कि इस दौरान फर्रुखाबाद जिले के भिडौढ में जुलूस के दौरान फायरिंग हो गई।
- इधर फायरिंग होती रही लेकिन मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष भुवनेेश कुमार ने खुद जलूस में हंगामा किया।
- बताया जा रहा है कि मंच पर चढ़कर कोतवाल गाना गाता रहा।
- वीडियो में दिख रही तस्वीरें इसकी गवाह हैं।
- बताया ये भी जा रहा है कि कोतवाल नारे लगवाने के साथ फूलों के हार पहनकर जलूस में भी घूमा।
- इस इंस्पेक्टर ने पुलिस सेवा नियमावली की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं।
- लोगों का कहना है कि कोतवाल खुद को सिंगर बनाना चाह रहा है।