Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी ने की शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों से मुलाकात

Inspector Subodh Singh Family Meets Chief Minister Yogi Adityanath at his Residence

Inspector Subodh Singh Family Meets Chief Minister Yogi Adityanath at his Residence

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से गुरुवार सुबह मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सुबोध की पत्नी और माँ को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सीएम में पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि इस मामले में सरकार निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है। कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जायेगा। सीएम ने पीड़ित परिवार से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की। सुबोध सिंह राठौर की पत्नी ने मीडिया को बताया कि वह सरकार की कार्रवाई से खुश हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला में गौकशी के शक में हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह राठौर समेत दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि बुलंदशहर हिंसा एक बड़ी साजिश है। ये सिर्फ एक कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं है। मामले की जांच एसआईटी कर रही है। जांच रिपोर्ट आने पर सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि मुख्य आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज फरार है। यूपी डीजीपी ने कहा कि पूरा मामला एक साजिश नजर आ रही है। आखिर क्यों और कैसे गोवंश के अवशेष वहां लेकर आए थे। इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि हिंसा में मृतक सुमित कुमार सहित 28 को नामजद और 60 पर केस दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भेजकर चार हफ्ते में जवाब मांगा है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला में गौकशी के शक में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाया है। उधर आरोपी ने न्याय की उम्मीद भगवान् से लगा रखी है। योगेश ने अपने बयान का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में योगेश राज ने कहा है कि “जय श्री राम… मैं योगेश राज जिला संयोजक बजरंग दल बुलंदशहर… जैसा कि आप बुलंदशहर के स्याना में हुई गौकशी के प्रकरण को देख रहे होंगे… पुलिस मुझे इस प्रकार प्रस्तुत कर रही है कि जैसे मेरा कोई बहुत बड़ा आपराधिक इतिहास हो…मैं आप सब लोगों को ये बताना चाहता हूँ कि उस दिन दो घटनाएं घटित हुई थीं…पहली घटना स्याना के महग में गौकशी की घटना हुई…जिसकी सूचना पाकर मैं अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचा था…प्रशासनिक लोग भी वहां पर पहुंचे थे और मामले को शांत करके हम सब लोग अपने साथियों सहित स्याना थाना में अपना मुकदमा लिखाने थाने में आ गया था… थाने में बैठे-बैठे जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त स्थल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया है…और वहां पर फायरिंग हुई है जिसमें एक युवक को गोली लगी है और एक पुलिसवाले को भी गोली लगी है…जब हमारी मांग पूर्ण करके मुकदमा स्याना थाना में लिखा जा रहा था…तो बजरंग दल आंदोलन क्यों करता…मैं दूसरी घटना में उक्त स्थल पर मौजूद नहीं था…मेरा दूसरी घटना से कोई लेना देना नहीं है…ईश्वर मुझको न्याय दिलाएंगे…मुझे ऐसा भगवान पर पूर्ण भरोसा है…धन्यवाद!”

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

लखनऊ- यूपी में नहीं महंगी हुई बिजली दरें

UP ORG Desk
6 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में निर्माणाधीन मकान से युवक का शव मिला

Short News
6 years ago

पत्नी की हत्या के मामले में एक माह से वांछित चल रहे, हत्यारे पति को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मथुरा के सोनाई से किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली मुरसान पुलिस को मिली सफलता।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version