पीएम नरेंद्र मोदी योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आएंगे. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां (amausi airport) चौकन्नी हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है.
ख़ुफ़िया एजेंसियों की हो रही है बैठक:
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए आज अमौसी एयरपोर्ट पर ख़ुफ़िया एंजेंसियों की बैठक चल रही है. अमौसी एयरपोर्ट पर हाई एलर्ट घोषित किया जा चुका है. अमौसी एयरपोर्ट की कमान SPG ने सँभाली है. डीएम एसएसपी भी अमौसी एयरपोर्ट बैठक में शामिल हैं. 20 और 21 जून को पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर रहेंगे.
भ्रष्ट ARTO आरएस यादव पर एक ट्रक मालिक ने लगाये नए आरोप!
टीसी बनाने के नाम पर 80 लाख की ठगी
सऊदी एयरलाइंस का विमान भी है खड़ा:
- वहीँ दूसरी ओर अमौसी एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस के यात्री परेशान हैं.
- कल शाम से जेद्दाह जाने वाली फ्लाइट अमौसी एयरपोर्ट पर खड़ी है.
- 160 यात्रियों को हिन्दुस्तान से जेद्दाह जाना है.
- कल विमान में उड़ान भरते समय टायर में प्रॉब्लम आयी थी.
- विमान में आयी खराबी को अभी तक दूर नहीं किया गया है.
- सऊदी एयरलाइंस का एसवी-897विमान है अमौसी एयरपोर्ट पर ही खड़ा किया गया है.
- फ्लाइट के सभी यात्री अपनी यात्रा को लेकर परेशान हैं.