उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान रविवार 24 सितम्बर को सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत आयोजित ‘आशय पत्र‘ वितरण कार्यक्रम(intent letter distribution) में शिरकत की। इसके साथ ही केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में 1028 नए LPG वितरकों को आशय पत्र भी वितरित किये। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के बाद कार्यक्रम का संबोधन किया।

‘आशय पत्र’ वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन(intent letter distribution):

फ्री कनेक्शन की बात अटल जी के समय शुरू हुई(intent letter distribution):

  • LPG कनेक्शन फ्री देने की बात अटल जी के समय शुरू हुई।
  • अटल जी के बाद कनेक्शन के लिए लोगों की दिक़्क़त बढ़ गई थी।
  • 2014 में गोरखपुर के लोगों ने धर्मेन्द्र प्रधान के सामने ये समस्या रखी।
  • जिसके बाद कैम्प लगाकर कनेक्शन उपलब्ध कराए गए।
  • PM उज्ज्वला योजना ने सचमुच उस परिकल्पना को साकार कर दिया कि, अच्छे दिन कैसे आते हैं।

3 करोड़ लोग सीधे लाभ ले रहे हैं(intent letter distribution):

  • UP में 62 लाख परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए जिससे 3 करोड़ लोग सीधे लाभ ले रहे हैं।
  • जो आस्ट्रेलिया की आबादी से ज़्यादा है।
  • यूपी में बायो डीजल के उपक्रम स्थापित करने को लेकर बात की है PM नरेन्द्र मोदी से।
  • पिछले 15 वर्षों में कूड़ा प्रबंधन को लेकर कोई काम नहीं हुआ।
  • यूपी सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय और केंद्र के साथ सम्बद्ध होने के लिए प्रतिबद्ध।

यूपी सरकार जगह उपलब्ध कराएगी(intent letter distribution):

  • मथुरा के साथ ही पूर्वी यूपी में अगर बायो डीजल उपक्रम स्थापना की योजना बनेगी तो यूपी सरकार जगह उपलब्ध कराएगी।
  • पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय बहुत बड़ा काम कर सकता है, समाज के लिए।
  • अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति 42 फीसदी लोगों को योजना का लाभ इसका उदाहरण।
  • मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि लखनऊ LPG वितरकों को आशय पत्र देने का समारोह रखा गया।
  • मैंने 3 साल में एलपीजी में हो रहे बदलाव को देखा है।
  • इसके लिए मैं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का धन्यवाद करता हूँ।
  • मैं 20 साल से समाज सेवा में हूँ और मैं सोचता था कि, क्या कभी गरीबों को फ्री गैस कनेक्शन मिलेगा?

ये भी पढ़ें: 1028 नए एलपीजी वितरकों को दिया जायेगा आशय पत्र

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें