योगी सरकार से खफा सरकारी इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने गुरुवार को हज़रतगंज के निदेशालय में जमकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है की पिछले कई सालों से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी है। वही सरकार का कहना है की अन्तर कॉलेजों में जरुरत से ज्यादा शिक्षक हैं।
ये भी पढ़ें : ट्रेनिंग बिना ही जारी कर रहे सर्टिफिकेट!
हमारी और भी सरकार दे ध्यान
- सरकारी इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने गुरुवार को निदेशालय घेरकर अपनी मांगे पूरी करने को कहा।
- उनका कहना सरकार ये तो देख रही है की बच्चे स्कूल में काम हैं।
- लेकिन वो ये नहीं देख रहे हैं कि इसका कारण क्या है।
- आपको बता दें कि वर्ष 1999 के बाद अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी है।
- वही 2011 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था लेकिन उस पर रोक लग गयी।
- ऐसे में कॉलेज में शिक्षकों की कमी हो गयी है क्यूंकि हर साल कुछ शिक्षक रिटायर हो रहे हैं।
- बावजूद इसके सरकार का मानना है कि शिक्षक सरप्लस हैं जो की बिलकुल भी सही नहीं हैं।
- शिक्षकों की कमी की वजह से ही छात्र कॉलेज छोड़ देते हैं।
- वही कॉलेज में जिस वक़्त लोग अपने बच्चों का एडमिशन करने आते हैं वो पूछते हैं कि टीचर हैं या नहीं।
- उत्तर प्रदेश में कुल अन्तर कॉलेज की संख्या 1200 के करीब है जबकि शिक्षकों की संख्या आधी भी नहीं है।
- बावजूद इसके शिक्षकों की नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है।
- शिक्षकों की कमी की एक वजह ये भी है की उनसे पढ़ने के अलावा भी बहुत से और काम लिए जाते हैं।
https://youtu.be/XEI-oQQdiv8
ये भी पढ़ें : इस अस्पताल में मरीजों की भर्ती के लिए नहीं है एक भी बेड!