आज से शुरू होगी राम मंदिर मसले पर तीन सदस्यीय मध्यस्थ कमेटी की बैठक
राम मंदिर मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन सदस्यीय मध्यस्थ कमेटी बुधवार को अयोध्या में होगी। अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम मध्यस्थता की कवायद आज शुरू होगी। वह विवाद से जुड़े सभी पक्षों से बातचीत करेगी। शीर्ष कोर्ट के आदेश पर बनी मध्यस्थता कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस एफएम इब्राहिम कलीफुल्ला, सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पांचु और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर मंगलवार दोपहर अयोध्या पहुंच गए। बैठक में अयोध्या विवाद में प्रमुख मुस्लिम पक्षकार उ.प्र.सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी, इकबाल अंसारी, महबूब अली और मुस्लिम पक्ष से प्रमुख वकील जफरयाब जीलानी, शमशाद अहमद, फुजैल अय्यूबी आदि भी शामिल हुए।
- मामले से जुड़े पक्षकारों व अपीलकर्ताओं के 25 अधिवक्ताओं को बातचीत के लिए नोटिस देकर बुलाया गया है।
स्व. गेंदालाल अतिथिगृह में सुरक्षा के लिए किये गये कड़े इंतजाम
पैनल के ठहरने से लेकर सुनवाई तक का इंतजाम अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर स्थित स्व. गेंदालाल अतिथिगृह में किया गया है। चारों तरफ से परिसर को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है। मध्यस्थता की संपूर्ण प्रक्रिया गोपनीय तरीके से कैमरे की निगरानी में होगी। पैनल ने मंगलवार को अयोध्या पहुंचने के साथ ही द्वितीय पाली में विवादित परिसर के रिसीवर मंडलायुक्त मनोज मिश्र के साथ विवादित परिसर भी देखा। उधर, कमिश्नर मनोज मिश्र, आईजी डॉ. संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी जोगेंद्र कुमार सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।
25 अधिवक्ताओं को बातचीत के लिए नोटिस देकर बुलाया
उधर, ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद राबे हसनी नदवी, महासचिव मौलाना वली रहमानी की मौजूदगी में मंगलवार को लखनऊ के नदवा कालेज में हुई बोर्ड की बाबरी मस्जिद से संबंधित कमेटी की बैठक हुई।
- इसमें बोर्ड नेतृत्व ने इस मामले पर अपना रुख एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि विवाद पर बोर्ड का जो रुख पहले रहा है।
- आज भी वह उस पर कायम है। उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें