सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर के छात्र ‘चिल्ड्रेन्स इंटरनेशनल समर विलेज कैम्प (सी.आई.एस.वी.)’ में भाग लेने के लिए अमेरिका जायेंगे। इसके लिए छात्र 29 जून को अमेरिका रवाना हो रहा है।
तीन बच्चों की टीम जाएगी अमेरिका-
- इस समर कैंप के लिए चार सदस्यीय दल अमेरिका रवाना होंगे।
- इसमें तीन छात्र और एक शिक्षिका शामिल है।
- अंतर्राष्ट्रीय बाल शिविर में भाग लेने वाले छात्रों में अर्चित लाल, सोमिल सिंह एवं अर्जिता शामिल हैं।
- जबकि छात्र दल का नेतृत्व स्कूल की शिक्षिका नीलू कटियार करेंगी।
- स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इंटरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) इस समर कैंप का आयोजन कर रही है।
- उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न देशों से 11 से 12 वर्ष के बच्चों के बाल दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में अमेरिका पहुँच रहे हैं।
- इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की उम्र के जूनियर काउंसलर भी इस अंतर्राष्ट्रीय शिविर में अपनी भागीदारी दर्ज करायेंगे
- ये जूनियर काउंसलर वयस्क प्रतिभागियों व बाल प्रतिभागियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगे
- इसके साथ ही ये जूनियर काउंसलर शिविर की सुव्यवस्था बनाये रखने में योगदान देंगे।
- यह अंतर्राष्ट्रीय बाल शिविर 30 जून से 27 जुलाई तक होगा
- यह शिविर अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में आयोजित किया जा रहा है।
- इसमें भाग लेने वाले विभिन्न देशों के बाल दल विश्व एकता व विश्व शांति को बढ़ावा देने वाली अनेकानेक गतिविधियों में सम्मिलित होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें