उत्तर प्रदेश में डेंगू कहर और उससे होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, पूरे प्रदेश में डेंगू और चिकनगुनिया से हालात बदतर होते जा रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी की डेंगू से मौत:
- उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
- मंगलवार की रात वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी पूनम चौहान की डेंगू की वजह से मौत हो गयी।
- पूनम की शिवपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।
- अन्तर्रष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी की मौत से खेल जगत में शोक का माहौल है।
तीन दिनों से ख़राब थी तबीयत:
- पूनम चौहान की बीते 3 दिनों से तबीयत ख़राब चल रही थी।
- जिसके बाद शिवपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गयी है।
- पूनम का निधन मंगलवार करीब रात 8.30 बजे हुई थी।
सैफ खेलों में भारतीय टीम का किया था प्रतिनिधित्व:
- पूनम चौहान बनारस के शिवपुर की रहने वाली थी।
- उन्होंने 2004 के सैफ खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
- इसके अतिरिक्त पूनम यूपी की सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी करीब 8 साल तक रही थीं।
- साथ ही पूनम यूपी फुटबॉल टीम की कैप्टन भी रही थीं।
- पूनम के भाई-बहन भी खेल की दुनिया से ही जुड़े हुए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें