Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिकार करते हुए इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति रंधावा गिरफ्तार

International Golfer Jyoti Randhawa Arrested For Hunting in Bahraich

International Golfer Jyoti Randhawa Arrested For Hunting in Bahraich

भारत के अंतरराष्ट्रीय गोल्फर मशहूर गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में शिकार करते हुए गिरफ्तार किया गया है। रंधावा को उनके साथी महेश विजदार के साथ उत्तर प्रदेश के मोतीपुर रेंज के कतर्नियाघाट इलाके से अरेस्ट किया गया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कतर्नियाघाट के DFO और उनकी टीम में मामले में आगे की कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। उनके पास से शिकार में प्रयोग किए जाने वाले हथियार, जंगली जानवर की खाल और जंगली मुर्गा भी बरामद हुआ है। डीएफओ (कतर्नियाघाट) जीपी सिंह और फील्ड डायरेक्टर दुधवा रमेश पांडे तफ्तीश के लिए जंगल रवाना हो गए। हाइप्रोफाइल मामला होने पर वन्य विभाग के अधिकारी सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। रंधावा अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, वन अधिकारी देर रात मोतीपुर रेंज में गश्त कर रहे थे। कतर्निया जंगल के मोतीपुर वन क्षेत्र के खपरा वन चौकी के समीप जंगल के पास वन विभाग ने एक गाड़ी (HR26 DN 4299) को जंगल से गुजरते देखा। संदेह के आधार पर जब वनकर्मियों की टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें दो शिकारियों को असलहा व जंगली जानवरों की खाल के साथ दबोचा गया। फील्ड डॉयरेक्टर रमेश पांडेय ने बताया कि रंधावा यहां शूकर व सांभर का शिकार करने आए थे। इनके पास से चीतल की खाल, एक राइफल व कैपर गाड़ी भी बरामद की गई है। महेश वीराजदार पूर्व आर्मी कैप्टन हैं और रोला, महाराष्ट्र के निवासी हैं। पूछताछ में उनकी पहचान अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योतिं सिंह रंधावा और पूर्व आर्मी कैप्टन महेश विराजदार के रूप में हुई। गाड़ी की जांच करने पर वनकर्मियों ने सूअर की खाल, एक मृत जंगली मुर्गा, .22 राइफल ब्लेसर जर्मनी, तीन खाली कारतूस, 80 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, बैनाकूलर एचडी दूरबीन, रेंज फाइंडर, दो मोबाइल सर्चलाइट टॉर्च व 36,200 रुपये बरामद किए। डीएफओ कतर्नियाघाट जीपी सिंह ने बताया कि वह खुद जंगल में घटनास्थल पर जा रहे हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

इनपुट – मो. आमिर

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

राजा भैया की रैली के लिए सपा एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने झोंकी ताकत

Shashank
6 years ago

राजस्व निरीक्षक के परीक्षा लीक होने पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा !

Ashutosh Srivastava
9 years ago

नई आबकारी नीति का विरोध, विरोध में शराब व्यापारी हुए एकजुट, लखनऊ शराब एसोसिएशन लालबाग के एलोरा होटल में दोपहर 1.30 बजे करेंगे प्रेस वार्ता।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version