उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए चुना गया है, जिसके तहत योग दिवस कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। गौरतलब है कि, लखनऊ में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें: ऑडियो वायरल: पूर्व मंत्री शिवाकान्त ओझा ने BDC सदस्य को धमकाया!
पीएम मोदी के साथ योग करेंगे 168 दिव्यांग स्टूडेंट्स(international yoga day):
- 21 जून को पूरे विश्व समेत भारत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
- जिसके तहत मुख्य कार्यक्रम के लिए इस साल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चुना गया है।
- मुख्य कार्यक्रम के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- इसके साथ ही कई केन्द्रीय मंत्री भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे।
- जिनमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह प्रमुख हैं।
- वहीँ योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ करीब 50 हजार लोग योग करेंगे।
- इसी दौरान करीब 168 दिव्यांग स्टूडेंट्स भी पीएम मोदी के साथ योग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- यह सभी स्टूडेंट्स शकुन्तला मिश्रा यूनिवर्सिटी के होंगे।
- गौरतलब है कि, 21 जून को रमाबाई रैली स्थल पर आयोजित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें: आज डीएम जारी करेंगे पंचायतों के उपचुनाव की अधिसूचना!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'
#168 divyang students
#168 divyang students will do yoga along with prime minister narendra modi
#168 दिव्यांग स्टूडेंट्स
#168 दिव्यांग स्टूडेंट्स भी करेंगे योग
#International Yoga Day
#international yoga day 168 divyang students will also participate
#Narendra Modi
#PM मोदी
#PM मोदी के साथ 168 दिव्यांग स्टूडेंट्स
#Prime Minister
#Prime minister narendra modi
#will do yoga along with prime minister narendra modi
#मुख्य कार्यक्रम
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार