उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में रविवार 14 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बीच ‘संयुक्त समन्वय बैठक’ आयोजित की गयी थी।

संयुक्त समन्वय बैठक में हुआ कार्यक्रम्स्थल का चयन:

  • रविवार 14 मई को मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में बैठक का आयोजन किया गया था।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।
  • बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों और कार्यक्रम स्थल के चयन को लेकर चर्चा हुई।
  • इस दौरान योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए कार्यक्रमस्थल का चयन किया जा चुका है।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन स्थल लखनऊ का रमाबाई रैली स्थल मैदान होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत बाबा रामदेव भी रहेंगे मौजूद:

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल को चुना गया है।
  • गौरतलब है कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया जायेगा।
  • जिसके लिए मुख्य कार्यक्रम के आयोजन का जिम्मा लखनऊ शहर को मिला हुआ है।
  • योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे।

60 हजार लोग करेंगे योग:

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत बाबा रामदेव भी शामिल होंगे।
  • इसके साथ ही रमाबाई रैली स्थल पर करीब 60 हजार लोग योग कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें