अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) पिछले तीन सालों से लगातार 21 जून को मनाया जाता है।
पीएम नरेंद्र मोदी दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शिरकत की थी. मोदी ने कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 30,000 लोगों के साथ समारोह में शिरकत की थी। वहीं मोदी सरकार के 57 मंत्रियों ने अलग-अलग शहरों में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
50 हजार लोग करेंगे एक साथ योग:
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन वर्ष 2015 से किया जा रहा है.
- वर्ष 2015 में प्रथम योग दिवस आयोजन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.
- 2016 में द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन चंडीगढ में किया गया.
- चंडीगढ़ में 30 हजार लोगों ने एकसाथ योग किया था.
- वर्ष 2017 में लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है.
- लखनऊ स्थित रमाबाई स्थल पर 21 जून को योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा.
- रमाबाई मैदान में 50,000 लोगों के योग करेंगे पीएम मोदी.
- वहीँ ये संख्या पिछली बार से २० हजार अधिक होने की संभावना है.
- देश के हर कोने में योग का कार्यक्रम किया जायेगा.
- समाज के हर तबके का समर्थन मिला है.
- पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दिल्ली वापस लौटेंगे.