21 जून को विश्व भर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। ऐसे में आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day rehearsal) को लेकर प्रदेश सरकार ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी आ रहे हैं।
- वह रामाबाई अंबेडकर मैदान में योग करेंगे।
- इससे पहले योग दिवस के पूर्वाभ्यास पर सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और राज्यपाल राम नाईक कार्यक्रम स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर व्यवस्थाएं जांची।
- उनके साथ जिलाधिकारी कौशल राज, एसएसपी दीपक कुमार सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
तस्वीरों में देखिये योग का पूर्वाभ्यास-
[ultimate_gallery id=”82940″]
50 हजार से अधिक लोग एक साथ करेंगे योग
- लखनऊ में एक ही स्थान पर 51 हजार से अधिक योगाभ्यासियों के शामिल होने की संभावना है।
- इसी दिन सभी जिलों में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना है।
- कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था तथा सुरक्षा चेकिंग की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने डीजीपी ने निर्देश दिए हैं।
- योग स्थल के बाहर सादे कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।
- साथ ही सुबह से ही क्षेत्र में पुलिस सघन चेकिंग अभियान भी चलायेगी।
- डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी अपने-अपने जिलों में जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की रुपरेखा तैयार कर लें।
- साथ ही हर सप्ताह के शुक्रवार को चलने वाला साफ-सफाई कार्यक्रम का भी पालन करें।