अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day ) के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में होना है. आयोजन में पीएम मोदी के अलावा कई देशों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जा चुका है जिस दिन देश के हर कोने में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
अखिलेश यादव ने दिया है निर्देश:
- इस कार्यक्रम के लिए सपा ने भी एक अभियान चलाने का फैसला किया है.
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सपाई साईकल चलाएंगे.
- अखिलेश यादव ने इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है.
- पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा.
- अखिलेश यादव के निर्देश पर इस अभियान को चलाने का फैसला किया है.
- वहीं इस कार्यक्रम में सुविधानुसार योग व्यायाम करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
- प्रत्येक जिले में इस अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं को साईकल चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
50 हजार लोग करेंगे योग:
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पिछले तीन सालों से लगातार 21 जून को मनाया जाता है.
- इस बार विश्व योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए लखनऊ में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
- लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम में एक साथ 50 हजार लोग एक साथ योग करेंगे.
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए तैयारियां हो रही हैं.
- योग के लिए स्कूल, कॉलेजों और पार्कों में दी योगा की ट्रेनिंग दी जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें