राजधानी में शनिवार की सुबह कुछ अलग रही। शनिवार को रॉयल इंफील्ड बुलेट पर सवार करीब 6 दर्जन युवाओं ने सिटी में घूम कर (International Youth Day) ‘प्राइड रैली‘ निकाली। इस रैली के जरिये बाइक सवार युवाओं ने खास अंदाज में लखनऊवाइट्स को ट्रैफिक अवेयरनेस का संदेश दिया।
मौत का कहर ऐसा कि पैर पकड़ कर रोने लगे परिजन!
सपा नेता जुआ खेलते समय 4 साथियों संग गिरफ़्तार!
हेलमेट लगाने और ट्रैफिक नियमों के बारे में किया जागरूक
- शनिवार को राजधानी स्थित अमफ बुलेट सर्विस सेंटर की ओर से प्राइड बाइक रैली निकाली गई।
- यह रैली लेखराज से मुंशी पुलिया, आईआईएम, दुबग्गा, ठाकुरगंज होते हुए घंटाघर पर समाप्त हुई।
जेपी इन्फ्रा के 32 हजार ग्राहकों का टूट रहा आशियाने का ख्वाब!
- इस दौरान बाइक सवार 6 दर्जन युवाओं ने हेलमेट लगाने और ट्रैफिक नियमों को पालन करने का संदेश दिया।
- इस दौरान बुलेट सवार युवाओं ने अपनी गाडी पर तिरंगा लगा रखा था।
बच्चों की मौत नहीं ये है नर संहार: साक्षी जी महाराज!
Exclusive: ‘भ्रष्टाचार के मुंह ने डकार लिए 9.497 लाख रुपए!
- घंटाघर पर समाप्त हुई इस प्राइड राइड के बाद कई गेम्स आर्गेनाइज किए गए।
- इस दौरान लकी ड्रा निकाला गया और आम लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन (International Youth Day) करने का संदेश दिया गया।
काश! समय रहते उठाते कदम तो न जाती मासूमों की जान!
लखनऊ: ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए छात्राएं मांगेंगी भीख!