Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जलता रहा कासगंज, इंटरनेट सेवाएं भी रहीं बंद

kasganj violence

गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा ने युवक चंदन की जान ले ली जिसके बाद पूरे कासगंज को हिंसा की आग ने अपनी चपेट में लिया. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. परिजन पहले तो अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच जब स्थानीय सांसद ने सीएम योगी से परिजनों की बात करवाई इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनकी संवेदना परिवार के साथ है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

रात भर जला कासगंज

रातभर कई जगहों पर आगजनी की ख़बरें आई जबकि इन्टरनेट सेवाओं को 28 जनवरी शाम तक के लिए बंद करने के आदेश दे दिए गए थे. कासगंज में फिर से हिंसा भड़क गई है. शहर के कई इलाकों में पेट्रोल पम्प के पास कई बसें फूंकी गई हैं. कई दुकानों में भयंकर आगजनी हुई हैं. कर्फ्यू के बावजूद कासगंज में हिंसा जारी है. तीन जिले की पुलिस कासगंज में नाकाम साबित हो रही है. कई आईपीएस अफसर भी कासगंज भेजे गए हैं.  हिंसा, आगजनी का कासगंज में भयंकर तांडव देखने को मिला है. कासगंज से हिंसा के बाद ADG ने आनन-फानन में अधिकारियों को तलब किया ह, बावजूद इसके पुलिस अभी भी पूरी तरह हिंसक घटनाओं पर काबू पाने में नाकाम रही है.

शांति बहाल करने की कोशिशें नाकाम

कल मथुरा-बरेली हाइवे पर उपद्रवियों ने कई रोडवेज की बसों और ट्रकों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर घूम रहे थे. पेट्रोल बम से ही आगजनी की गई. उपद्रवियों ने सड़क पर वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. कासगंज में फिर से हिंसा भड़क गई है. पेट्रोल पम्प के पास कई बसें फूंकी गई. कई दुकानों में भयंकर आगजनी हुई. कर्फ्यू के बावजूद कासगंज में हिंसा जारी है. वहीँ बीजेपी के सांसद राजवीर सिंह ने भी भीड़ में जाकर विवाद को बढ़ाने का काम किया और कहा कि हमारा लड़का मारा गया है और उसकी हत्या करने  वालों को माफ़ नहीं किया जायेगा.

Related posts

शेखर अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से दो मरीजों की मौत!

Sudhir Kumar
8 years ago

वाराणसी: पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी की मौत पर CM की शोक संवेदना

Shivani Awasthi
6 years ago

लखनऊ:- शादी बारात के लिए भी बुक हो सकेंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें

Desk
2 years ago
Exit mobile version