घर में अवैध रूप से चल रहे ब्लड बैंक की पोल खुलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और एफएसडीए के साथ पुलिस विभाग भी दंग रह गया। जांच रिपोर्ट में खतरनाक बैक्टीरिया व वायरस की पुष्टि हुई है। अब यह तीनों विभाग मिलकर यह जांच करेंगे कि इस ब्लड बैंक का खून किन-किन अस्पतालों में भेजा गया था। उन अस्पतालों में किन-किन मरीजों को यह संक्रमित खून चढ़ाया गया था। विभाग इसकी सूची तैयार कराने के लिए ओपी चौधरी, उजाला नर्सिंग होम समेत कुछ और अस्पतालों के संचालकों से मिलेगा।
ये भी पढ़ें : विधानसभा की सुरक्षा के लिए जारी किये गए 12 निर्देश!
अवैध रूप से चल रहा था ब्लड बैंक
- अवैध रूप से चल रहे ब्लड बैंक के खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गयी है।
- आरिफ के ब्लड बैंक में मिले रक्त के नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग भी दंग है।
- जांच रिपोर्ट आने के बाद एफएसडीए प्रशासन के अधिकारी जांच में जुट गए है।
- साथ ही अब उन मरीजों का जीवन बचाने का भी प्रयास है जिन्होंने यहाँ से ब्लड लेकर चढ़वाया था।
- ब्लड बैंक से कितने मरीजों को खून बेचा गया, इसकी तफ्तीश शुरू कर दी गयी है।
- इसकी सूची अस्पतालों से मांगी जाएगी।
- सूची मिलने के बाद मरीजों को बीमारियों से आगाह कर उनकी जांच दोबारा कराई जाएगी।
- यदि कोई मरीज बीमारी से पीडि़त होगा तो उसका इलाज कराया जाएगा।
- मरीजों की जांच के आधार पर आरिफ के खिलाफ एक और रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
- अधिकारी मरीजों व उनके रिश्तेदारों को भी आरिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहेंगे।
- आरिफ के घर से मिले ब्लड की जांच रिपोर्ट एसजीपीजीआई से आ गई है।
- रिपोर्ट में लिखा है कि ये खून मरीज को नहीं चढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में ‘खून’ के काले कारोबार पर एफएसडीए सख्त!
खून में मिलाया जाता था ग्लूकोज
- बरामद खून में हीमोग्लोबिन का स्तर बेहद कम मिला।
- नमूने में 5.8 ग्राम हीमोग्लोबिन मिला। जबकि कम से कम 12.5 ग्राम हीमोग्लोबिन होना चाहिए।
- बताया गया है कि खून में नार्मल स्लाइन मिलाकर उसकी मात्रा बढ़ाई जाती थी।
- एफएसडीए के ड्रग इंस्पेक्टर रमाशंकर के मुताबिक आरिफ के घर से बरामद प्लॉज्मा व प्लेटलेट्स की गुणवत्ता बेहद खराब मिली है।
- गौरतलब है कि बीते पांच जून को खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए), जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने हुसैनाबाद स्थित एक घर में छापेमारी की थी।
- किराए के मकान में रह रहा आरिफ अवैध ब्लड बैंक संचालित कर रहा था।
- उसके पास से 20 यूनिट खून, प्लेटलेट्स, प्लॉज्मा बरामद हुआ था।
ये भी पढ़ें : वीडियो: रहस्यमय हालत में नहर में पलटी डीसीएम!